-
बॉलीवुड के स्टार कलाकारों में से एक विक्की कौशल आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। (@vickykaushal09/Insta)
-
बॉलीवुड सिनेमा में अभिनेता ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। लेकिन ये बहुत कम लोगों को पता है कि वो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट भी कर चुके हैं। (@vickykaushal09/Insta)
-
एक तो उनकी ही फिल्म है जिसमें वो पहले काम नहीं करना चाहते थे। लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया और इसी फिल्म से उनकी किस्मत भी चमक उठी थी। (@vickykaushal09/Insta)
-
दरअसल, ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ है जिसे लेकर कहा जाता है कि, उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट करने का मन बना लिया था। लेकिन बाद में बड़ी मुश्किल से उन्हें इस फिल्म के लिए राजी किया गया था। (@vickykaushal09/Insta)
-
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को बनाने में सिर्फ 25 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 342 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Zee5)
-
इसके अलावा भी विक्की कौशल कई सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं। (@vickykaushal09/Insta)
-
भाग मिल्खा भाग
इस फिल्म के लिए मेकर्स पहले विक्की कौशल को कास्ट करना चाहते थे उनके मना करने के बाद फरहान अख्तर को ले लिया गया। (Prime Video) -
83
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ के लिए भी पहले विक्की कौशल को अप्रोच किया गया था। (Netflix) -
स्त्री
इस लिस्ट में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री’ भी शामिल है। राजकुमार राव वाले किरदार के लिए पहले विक्की कौशल को अप्रोच किया गया था। (Prime Video) -
जब तक है जान
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जब तक है जान’ में भी विक्की कौशल को सपोर्टिंग रोल ऑफर किया गया था। (Prime Video)