-
सनी देओल जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। उनकी फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। लेकिन आपको बता दें, सनी देओल अपने करियर की शुरुआत में रोमांटिक सीन करने में बहुत शर्माते थे। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
इस बात का खुलासा उनके पिता धर्मेंद्र ने साल 2009 में सलमान खान के शो ‘दस का दम’ पर किया था। धर्मेंद्र और सनी शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। तब धर्मेंद्र ने सनी की एक फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा इस शो के दौरान सुनाया था। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
धर्मेंद्र ने बताया कि फिल्म ‘बेताब’ के गाने ‘जब हम जवां होंगे’ में सनी को एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ रोमांटिक सीन देना था, मगर उन्हे शर्म आ रही थी। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
धर्मेंद्र ने कहा, “उस समय मैं तो इसको (सनी देओल) कुछ कह नही नहीं पाया कि गाने का मतलब क्या है। मैंने कहा अमृता सिंह है, भीगी हुई हीरोइन, तू झप्पी तो डाल। दोबारा रिटेक करना पड़ा, ये इतना ढीला रहता था।” (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
सनी देओल को देखते हुए धर्मेंद्र ने आगे कहा, “ये आज भी वैसा ही है। इसका नेचर बदला नहीं है।” अपने पिता की बात सुनकर सनी उस समय शर्म से लाल हो गए थे। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
बता दें, सनी देओल और अमृता सिंह की फिल्म बेताब 1983 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी, फिल्म में दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
वहीं बात करें फिल्म गदर 2 की तो इस फिल्म की कहानी पहले पार्ट के आगे की होगी। पार्ट 2 में ज्यादातर वहीं कलाकार नजर आने वाले है जो पहले पार्ट में नजर आए थे। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: 13 साल से धोनी की ‘धड़कन’ हैं साक्षी, देखिए कपल की रोमांटिक फोटोज)