-

Rekha: गुजरे जमाने की मशहूर अदाकार रेखा ने दर्जनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। रेखा ने अपनी अदाकारी से करीब 2 दशक तक लोगों को दीवाना बनाए रखा। अपने करियर में कई अवार्ड विनिंग फिल्में देने वालीं रेखा की एक फिल्म ऐसी भी रही जिसे सेंसर बोर्ड ने बोल्डनेस के कारण 10 सालों तक अटकाए रखा। फिल्म अपनी तय रिलीज डेट से 10 साल बाद ही रिलीज हो पाई थी। (Photos: Social Media)
-
रेखा ने 1970 से पहले अपनी एक फिल्म में बोल्ड सीन देकर सबको चौंका दिया था। बोल्डनेस के कारण फिल्म सेंसर कर दी गई थी।
-
रेखा की फिल्म ‘अंजाना सफर’ 1969 में रिलीज होनी थी। फिल्म में रेखा के अपोजिट थे बिस्वजीत।
-
इस फिल्म रेखा को एक्टर बिस्वजीत ने बेहद चर्चित किस भी किया था। किस के अलावा औऱ कई सीन को सेंसर बोर्ड ने बोल्ड बताते हुए रिलीज नहीं होने दिया।
-
आगे चलकर फिल्म 10 साल बाद 1979 में रिलीज हुई। रिलीज से पहले फिल्म में बड़े बदलाव किए गए।