-
Friendship of Naseeruddin Shah, Om Puri: बॉलीवुड एक्टर ओमपुरी और नसीरुद्दीन शाह की दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल की तरह रही है। ओमपुरी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन नसीरुद्दीन उनकी कमी हर दिन महसूस करते हैं। ये बात उन्होंने अपनी किताब में भी बताई है। ओमपुरी न केवल नसीरुद्दीन शाह के दोस्त थे, बल्कि उनके जीवनदाता भी बन गए थे। ओमपुरी ने एक हादसे में नसीरुद्दीन शाह की जान बचाई थी। क्या था ये किस्सा आइए आपको बताएं। (Photo: Social Media)
-
नसीरुद्दीन शाह ने अपनी आत्मकथा ‘एंड देन वन डे: अ मेमोयर’ में अपने साथ हुए एक हादसे का जिक्र किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि एक बार ओमपुरी के कारण उनकी जान बच सकी थी।(Photo: Social Media)
-
नसीरुद्दीन शाह ने इस किताब में हुए हादसे का जिक्र करते हुए लिखा है कि एक बार रेस्टोरेंट ओमपुरी और अपने दोस्तों के साथ वह बैठे थे। सब कुछ सामान्य चल रहा था कि पीछे से एक हमला उन पर हुआ।(Photo: Social Media)
-
नसीर बताते हैं कि उनके ही एक पुराने मित्र ने चाकू से उन पर हमला कर दिया था तब ओमपुरी ने जान पर खेल कर उस दोस्त से चाकू छीना और तुरंत उन्हें पुलिस की गाड़ी से अस्पताल ले गए थे।(Photo: Social Media)
-
शाह की आत्मकथा के मुताबिक यह घटना तब हुई जब 1977 में भूमिका फिल्म की शूटिंग चल रही थी। ओम और नसीर रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे तभी एक उनका पुराना दोस्त जसपाल चुपके से पीछे आकर बैठ गया और नसीर की पीठ में चाकू घोंप दिया। (Photo: Social Media)
-
नसीर ने लिखा है कि ओम बिना इजाजत पुलिस की गाड़ी में घुस गए थे और पुलिस को मेरे साथ नम्रता से पेश आने को कह रहे थे। अंत में उन्हें जुहू के कूपर अस्पताल ले जाया गया था।(Photo: Social Media)
