-
धर्मेंद्र (Dharmendra) की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) अपनी दोनों बेटियों के बाद भी फिल्मों में काम करती रही थीं। हेमा की मां भी कभी उन्हें फिल्मों और भरतनाट्यम के अलावा किसी और चीज पर फोकस नहीं होने दिया था। लेकिन जब ईशा और अहाना थोड़ी सी बड़ी हुईं तो उन्हें एक बात का पछतावा बहुत हुआ था।
-
धर्मेंद्र के साथ हेमा अपनी बेटियों के साथ लंदन गई थीं और वहां कई दिनों तक रहने के बाद बेटियों को घर के खाने की याद आने लगी थी।
-
हेमा मालिनी ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने बेटी ईशा के साथ आई थीं। इस शो पर हेमा ने जिक्र किया था कि उन्हें जब पता चला कि बेटियां घर का खाना खाना चाहती हैं तो वह बेदह परेशान हो गईं।
-
हेमा ने बताया कि उन्हें उस वक्त तक खाने के नाम पर कुछ भी बनाना नहीं आता था और बेटियों ने जब उनके हाथ के खाने की डिमांड की तो उन्हें इस बात का पछतावा हुआ कि आखिर उन्होंने कुछ भी बनाना क्यों नहीं सीखा।
-
हेमा ने बताया कि इसके बाद उन्होंने लंदन से ट्रंक कॉल बुक कर मां से कई रेसेपी सीखी और बेटियों को बना कर खिलाया था। हालांकि, ये खाना उन्हें बहुत महंगा पड़ा क्योंकि उन्हें हजारों रुपये बिल के चुकाने पड़े थे।
-
हेमा ने बताया था कि उनकी मां ने उन्हें कभी किचन में नहीं जाने दिया और उन्हें केवल डांसिंग करियर पर ध्यान देने को कहती थीं। इसलिए उन्हें खाना बनाने नहीं आता था। उनकी मां नहीं चाहती थीं की खाना बनाने के चक्कर में वह अपने करियर पर फोकस न कर पाएं।
-
हेमा ने बताया कि वह साउथ इंडियन फूड बनाना सीखने के बाद बच्चों को अधिकतर अपने हाथ का बना खाना ही खिलाया करती थीं।
-
इस शो पर ईशा ने बताया था कि वह अपनी मां से बेहतर कुक हैं और अपनी बेटियों के लिए वह खुद खाना पकाती हैं। Photos: Social Media
