-
बॉलीवुड के सुपरस्टार कलाकारों में से एक गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह घर में ही बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। (Photo: Indian Express) किस बात से डरते हैं बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र, दूर जाने का सताता है डर
-
गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार एक्टरों में से एक हैं। उन्होंने अपने डांस, कॉमेडी और दमदार अभिनय से लोगों का दिल जिता है। उनका जीवन शोहरत, पैसा और विवादों से भरा रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि गोविंदा का जीवन बॉलीवुड की फिल्मों की तरह रंगीन और उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। उनकी असल जिंदगी में जहां शोहरत आई तो कई चुनौतियों ने भी उनका इम्तिहान लिया। लेकिन अभिनेता हर मुश्किल हालात से लड़ने के लिए पहले से ही तैयार थे और अंत में उनकी सादगी के आगे तमाम मुसीबतें भी आई और चली गई। आइए डालते हैं गोविंदा के जीवन से जुड़े कुछ विवादों पर एक नजर: (Photo: Indian Express)
-
1- कैसे टूटी डेविड धन और गोविंदा की जोड़ी
90 के दशक में गोविंदा और डायरेक्टर डेविड धवन की जोड़ी के चर्चे हर ओर थे। डेविड धवन की कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू, बड़े मियां छोटे मियां जैसे 17 से अधिक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गोविंदा ने काम किया। लेकिन पार्टनर के बाद दोनों में अनबन हो गई। काफी समय तक दोनों के बीच बातचीत बंद रही। हालांकि, फिलहाल दोनों अपने रिश्ते को फिर से ठीक कर लिया है। (Photo: Indian Express) -
2- थप्पड़ कांड
गोविंदा थप्पड़ कांड को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं। दरअसल, साल 2009 में हनी है तो मनी है के सेट पर उन्होंने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया था। शूटिंग के दौरान संतोष राय नाम के एक फैन ने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने पर अभिनेता ने थप्पड़ मार दिया था। उस फैन ने गोविंदा पर केस भी दर्ज किया था जो करीब 9 साल तक चला। हालांकि, गोविंदा ने दावा किया था कि उनके पास सबूत के तौर पर वीडियो है जिसमें संतोष ने केस वापस लेने के लिए 3-4 करोड़ रुपये मांगे थे। जिसके चलते गोविंदा ये केस जीत गए थे। (Photo: Govinda/FB) धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीरें, जवानी के दिनों में कुछ यूं दिखते थे? -
3- भतीजे कृष्णा अभिषेक संग विवाद
गोविंदा का उनके भतीजे और मशहूर कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक संग विवाद भी खूब चर्चा में रहा है। दरअसल, साल 2016 में एक कॉमेडी शो के दौरान कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा से ऐसा मजाक किया जो उन्हें पसंद नहीं आया। इसके बाद यह विवाद तब और बढ़ गया जब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने गोविंदा की पत्नी सुनीता के साथ सार्वजनिक बहस की। हालांकि, साल 2024 में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दोनों परिवार के बीच रिश्ते फिर से पहले जैसे दिखे। (Photo: Govinda/FB) -
4- पोंजी स्कैम
गोविंदा का नाम 1000 करोड़ रुपये के पैन इंडिया ऑनलाइन पोंजी स्कैम से भी जोड़ जा चुका है। हालांकि, उनके मैनेजर ने बयान देते हुए कहा था कि इससे अभिनेता का कोई लेना देना नहीं है। लोगों को अधूरी खबर पता है। (Photo: Govinda/FB) -
5- तलाक की अफवाह
हाल-फिलहाल की बात करें तो पिछले साल तक गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक को लेकर खूब चर्चा में रहे। हालांकि, बाद में उनकी पत्नी सुनीता ने खुद तलाक की अफवाहों को खारिज कर दिया था। (Photo: Govinda/FB) -
6- गोली चलने को लेकर भी चर्चा में रहे
पिछले साल ही गोविंदा गोली चलने को लेकर भी खूब चर्चा में रहे। दरअसल, 1 अक्टूबर की सुबह अभिनेता के पैर में गोली लग गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। अभिनेता ने बताया था साफ करते वक्त बंदूक नीचे गिर गई और चल गई। (Photo: Indian Express) फिल्मों में आने से पहले क्या करते थे धर्मेंद्र, कैसे बने सिनेमा के ‘ही-मैन’, जानें दिलचस्प किस्से