-

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मेहनत रंग ला रही है वह दिन प्रतिदिन सफलता की नई ऊंचाईयों पर चढ़ते जा रहे हैं। एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे नवाजुद्दीन की एक्टिंग के तो सभी दीवाने हैं। यही वजह है कि, नवाज को स्टारडम मिलने लगा है। हाल ही में एक फोटोशूट के दौरान नवाज से फोटो खिंचवाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने बंदूक तान दी। चौंकिए मत, यह उनकी आने वाली फिल्म 'बाबूमोशॉय बंदूकबाज' का फोटोशूट चल रहा था।(source by: social media)
-
फिल्म की कहानी एक विधायक लंकेश्वर पर आधारित है जो जस्टिस चौधरी की मृत्यु का कारण बनते हैं, इसी बात का बदला लेने के लिए जस्टिस चौधरी का बेटा बिरय एक करीबी वकील की मदद से बाबूमोशॉय को बदला लेने के लिए बुलाता है, बाबूमोशॉय एक कॉन्ट्रैक्ट किलर है।(source by: social media)
-
बाबूमोशॉय बंदूकबाज कुशन नंदी द्वारा निर्देशित एक आगामी भारतीय एक्शन थ्रिलर फिल्म है।(source by: social media)
-
फिल्म में मुख्य भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आयेंगे।(source by: social media)
-
फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी प्रमुख भूमिका में थीं, लेकिन सिद्दीकी के साथ कुछ बोल्ड सीन को लेकर उन्होंने फिल्म छोड़ दी।(source by: social media)
-
चित्रांगदा सिंह की जगह बंगाली अभिनेत्री बिदिता बेग को रिप्लेस किया गया है।(source by: social media)
-
बाबूमोशॉय बंदूकबाज के फोटो शूट के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी(source by: social media)
-
बाबूमोशॉय बंदूकबाज के फोटो शूट के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी(source by: social media)