-
बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान ने कभी किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया।
(Photo Source: Jansatta) -
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से दो खानों ने कभी एक साथ कोई फिल्म नहीं की।
(Photo Source: @ShahRukhKhan_FC/Twitter) -
हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान और आमिर खान की। हालांकि ये दोनों एक फिल्म में कैमियो रोल में साथ नजर आ चुके हैं।
(Photo Source: Express Archive) -
लगभग 31 साल पहले रिलीज हुई दीपक तिजोरी स्टारर फिल्म ‘पहला नशा’ में दोनों ने साथ में कैमियो किया था।
(Still From Film) -
1993 में रिलीज हुई यह फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी।
(Photo Source: @AshGowariker/Twitter) -
इस फिल्म में दीपक तिजोरी के साथ एक्ट्रेस पूजा भट्ट और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं।
(Still From Film) -
वहीं, आमिर और शाहरुख के साथ, सैफ अली खान, राहुल रॉय, सुदेश बेरी और जूही चावला जैसे कई कलाकारों ने फिल्म में अपना स्पेशल अपीयरेंस दिया था।
(Photo Source: @AshGowariker/Twitter) -
फिल्म में इतने बड़े-बड़े कलाकार होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई थी।
(Photo Source: Express Archive) -
लेकिन इसके बावजूद आज भी दर्शक शाहरुख और आमिर को बतौर लीड एक्टर किसी फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं।
(Still From Film)
(यह भी पढ़ें: अदृश्यम से अमर सिंह चमकीला तक, अप्रैल के दूसरे हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में-वेब सीरीज)