-

आज अक्षय कुमार के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम 3’ का टीजर रिलीज किया गया है। इस बार ये फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ नाम से रिलीज होगी। यह फिल्म अगले साल यानी 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म के टीजर में 23 एक्टर्स और 2 सिंगर नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर काफी मजेदार है। इसे देखने के बाद शायद आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएं। वहीं इस फिल्म में कई जोड़ियां भी है जो कई सालों बाद पर्दे पर एक साथ नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म में कुछ ऐसी जोड़िया भी हैं जो अपनी कॉमेडी के लिए काफी मशहूर हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं टीजर में नजर आ रही इन जोड़ियों के बारे में। (Still From Film)
-
Akshay Kumar and Raveena Tandon
अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी लगभग 19 साल बाद पर्दे पर साथ नजर आने वाली है। 90 के दशक में इन दोनों की जोड़ी काफी हिट हुआ करती थी। इन्होंने एक साथ बारूद, कीमत, दावा जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। दोनों आखिरी बार 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुलिस फोर्स’ में साथ नजर आए थे। (Still From Film) -
Sanjay Dutt and Arshad Warsi
संजय दत्त और अरशद वारसी जोड़ी आखिरी बार साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘डबल धमाल’ में नजर आई थी। दोनों ने एक साथ फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘धमाल’ में भी काम किया है। (Still From Film) -
Shreyas Talpade and Tusshar Kapoor
श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की जोड़ी 2011 में फिल्म ‘हम तुम शबनम’ में एक साथ नजर आई थी। (Still From Film) -
Rajpal Yadav and Johnny Lever
कॉमेडी एक्टर्स की जोड़ी एक बार फिर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी दिखाई देगी। इन एक्टर्स ने कई फिल्मों में एक साथ अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट किया है। (Still From Film) -
Kiku Sharda and Krishna Abhishek
कीकू शारदा और कृष्णआ अभिषेक की जोड़ी कई सालों से द कपिल शर्मा शो में दर्शकों को हंसाते आ रही है। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘बू सबकी फटेगी’ में भी ये जोड़ी नजर आई थी। अब जल्द ही ये दोनों फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आने वाले हैं। (Still From Film) -
Mika Singh and Daler Mehndi
सिंगर मीका सिंह और दलेर मेहंदी भी इस फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों भाई की जोड़ी फिल्म में क्या कमाल दिखाएगी वो तो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। मगर टीजर में दोनों की जोड़ी दर्शकों को हंसाने में कामयाब रही है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: मौनी रॉय ने सेक्विन मिडी ड्रेस में शेयर की तस्वीरें, ग्लैमरस अवतार देख फैंस हुए दीवाने)