-

साउथ के कई कलाकार जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। कई एक्टर का अपना खुद का एनजीओ है जिसके जरिए वो लोगों की मदद करते हैं। अब एक बार फिर से साउथ सितारों ने अपनी दरियादिली दिखाई है। (Mohanlal/FB)
-
दरअसल, केरल के वायनाड में भूस्खलन से मची तबाही में करीब 308 लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों लोग लापता है। वायनाड पीड़ितों के लिए साउथ के कई सितारे आगे आए हैं जिसमें अल्लू अर्जुन से लेकर नयनतारा तक का नाम शामिल है। (Mohanlal/FB)
-
अल्लू अर्जुन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वो 25 लाख रुपये का दान कर रहे हैं। अभिनेता ने ट्वीट कर बताया कि वो इससे काफी दुखी हैं और केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करने का ऐलान किया है। (Allu Arjun/FB)
-
अल्लू अर्जुन से पहले साउथ स्टार मोहनलाल ने भी दान का ऐलान किया था। प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए मोहनलाल ने 3 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया था। (Mohanlal/FB)
-
नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपए दान किए हैं। (Vignesh Shivan/Insta)
-
सूर्या के भाई कार्थी और उनकी पत्नी ज्योतिका भी वायनाड भूस्खलन में पीड़ितों के लिए आगे आए हैं। तीनों ने मिलकर 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। (Jyotika/FB)
-
साउथ सिनेमा की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक रश्मिका मंदाना ने वायनाड के लोगों के लिए 10 लाख रुपये का दान किया है। (Rashmika Mandanna/FB)
-
फहाद फासिल भी वायनाड के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने 25 लाख रुपये का दान किया है। (Fahadh Faasil/FB)
-
तमिल सिनेमा के स्टार एक्टर्स में से एक चियान विक्रम ने 20 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। (Chiyan Vikram/FB)
-
वहीं, मलयालम एक्टर ममूटी और उनके बेटे दुलकर सलमान ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में वायनाड के लोगों की मदद के लिए 35 लाख रुपये दान में दिया है। (Mammootty/FB)
-
इसके साथ ही ममूटी का चैरिटेबल ट्रस्ट भी पीड़ितों की मदद में लगा हुआ है जो रोजमर्रा के लिए जरूरी सामान फूड, दवाइयां और कपड़े इत्यादि का प्रबंध करवा रहा है। (Mammootty/FB)