-
Wamiqa Gabbi: वामिका गब्बी बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं। उन्होंने ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि ओटीटी (OTT) पर भी अपना हुनर दिखाया है। ग्रहण और जुबिली जैसी वेब सीरीज में दमदार अभिनय के बाद वामिका विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की फिल्म खुफिया (Khufiya) में अपनी एक्टिंग से फिर चर्चा में हैं।
-
हाल ही में वामिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें एक प्रोजेक्ट से रिप्लेस करके एक स्टार किड को उनका रोल दे दिया गया।
-
वामिका ने बताया कि उनके लिए एक्टिंग की दुनिया में जगह बनाना काफी मुश्किल रहा। रोल पाने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
-
वामिका ने बताया कि एक बार उन्हें किसी फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया था। अगले दिन से शूटिंग भी शुरू होनी थी।
-
शूटिंग से ठीक एक दिन पहले उनके पास कास्टिंग डायरेक्टर का फोन आया कि अब तुम शूटिंग में मत जाना।
-
उन्हें बताया गया कि उनकी जगह एक स्टार किड को रख लिया गया है। बकौल वामिका वह स्टार किड एक बड़े एक्टर की बेटी हैं।
-
वामिका ने कहा कि फिल्म में उस स्टार किड की एक्टिंग देख आपको भी हंसी आ जाएगी। लेकिन उसके पिताजी का रसूख था कि उसे फिल्म मिल गई।
-
वामिका ने के मुताबिक उस दिन वह समझ गईं कि इस तरह की चीजें उन्हें अपने करियर में देखने को मिलती रहेंगी। वह इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार भी हो चुकी हैं। (Photos: Wamiqa Gabbi Instagram)
