-
पंजाबी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस वामिका गब्बी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘जुबली’ में दी गई अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफें बटोर रही हैं।
-
वामिका गब्बी ने इस वेब सीरीज में निलोफर का करिदार निभाया है। वामिका ने इस सीरीज में कमाल की एक्टिंग की है।
-
इससे पहले उन्होंने ‘बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग’ और ‘ग्रहण’ जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। (Source: Wamiqa Gabbi/Facebook)
-
वामिका साल 2007 में पहली बार फिल्मों में नजर आई थीं। उस समय उनकी उम्र केवल 13 साल थी। दरअसल वामिका ने फिल्म ‘जब वी मेट’ में गीत यानी करीना कपूर की बहन और शाहिद कपूर की साली का रोल प्ले किया था। (Source: Screen Shot)
-
इसके बाद वह ‘लव आज कल’, ‘मौसम’ और ‘बिट्टू बॉस’ जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स में नजर आई थीं। (Source: Wamiqa Gabbi/Facebook)
-
‘जब वी मेट’ उन्हे में गीत का रोल कैसे मिला, इसके बारे में वामिका ने मीडिया को बताया कि एक बार जब वह डांस क्लास में थीं तो वहां कुछ लोग आए थे और उन्होंने डांस क्लास से कुछ बच्चों को जब वी मेट के लिए चुना था। उनमें वामिका गब्बी भी शामिल थीं। (Source: Wamiqa Gabbi/Facebook)
-
वामिका ने यह भी बताया कि उन्हें जब वी मेट के शूटिंग के दौरान हर रोज 400 रुपए फीस मिलती थी। उन्होंने 25 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग की थी और इस हिसाब से उन्होंने तब 10 हजार रुपए कमाए थे। (Source: Wamiqa Gabbi/Facebook)
-
एक्ट्रेस को हिंदी फिल्मों में अच्छी लेंथ के रोल्स नहीं मिले जिस वजह से उन्होंने पंजाबी और साउथ सिनेमा की तरफ रुख किया था। 15 साल इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने के बाद उन्हें ‘जुबली’ वेब सीरीज में काम मिला। इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है। यह सीरीज 7 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियों पर रिलीज हुई है। (Source: Wamiqa Gabbi/Facebook)