-
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ (VVKWWV) ने 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 1990 के दशक की रेट्रो थीम पर आधारित है। फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म में अन्य प्रमुख भूमिकाओं में विजय राज, मल्लिका शेरावत और मुकेश तिवारी भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और इसका बजट लगभग 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस फिल्म के लिए कलाकारों ने अपने किरदार के लिए कितनी फीस ली है। (Still From Film)
-
राजकुमार राव
राजकुमार राव इस फिल्म में ‘विक्की’ का किरदार निभा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए उन्होंने 6 करोड़ रुपये फीस ली है। (Still From Film) -
तृप्ति डिमरी
‘एनिमल’ जैसी फिल्मों से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इस फिल्म में ‘विद्या’ की भूमिका में नजर आएंगी। तृप्ति की फीस 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। (Still From Film) -
मल्लिका शेरावत
फिल्म में मल्लिका शेरावत ने लंबे समय बाद वापसी की है। मल्लिका फिल्म में विक्की के परिवार की एक सदस्य का किरदार निभा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मल्लिका को इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपये दिए गए हैं। (Still From Film) -
विजय राज
विजय राज ने इस फिल्म में एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है। वह फिल्म में विक्की और विद्या के खोए हुए टेप की खोज करते नजर आ रहे हैं। उनकी फीस 70 लाख रुपये बताई जा रही है। (Still From Film) -
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। अर्चना को इस फिल्म के लिए 40 लाख रुपये मिले हैं। (Still From Film) -
मुकेश तिवारी
मुकेश तिवारी को इस फिल्म के लिए 40 लाख रुपये की फीस दी गई है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: 3 शूटर, 6 गोलियां, बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या, जहां हुई फायरिंग, तस्वीरों में देखें वहां का हाल)