
बिग बॉस शो के घर में तीन माह गुजारने का बाद इन दिनों वीजे बानी लंदन की सैर कर रही हैं। वे अपनी छोटी बहन मां और गौहर खान के साथ छुट्टियां बिता रही हैं। -
गौहर खान उनकी सबसे अच्छी दोस्त और प्रेरक हैं।
-
यहां पर वे अपने रोडीज के दोस्त रणविजय से भी मिलीं।
लेकिन इन दिनों वे अपने बॉयफ्रेंड युवराज को पूरी तरह से इग्नोर कर रही हैं। कहीं इस ब्रेकअप की वजह बानी के दोस्त गौरव चोपड़ा तो नहीं। क्योंकि इसके कई कारण हैं। बिग बॉस का शो जिस दिन खत्म हुआ था, वे घर से बाहर निकलकर बॉयफ्रेंड युवराज से नहीं बल्कि सबसे पहले गौरव चोपड़ा से मिलीं। -
लेकिन इन दिनों वे अपने बॉयफ्रेंड युवराज को पूरी तरह से इग्नोर कर रही हैं। कहीं इस ब्रेकअप की वजह बानी के दोस्त गौरव चोपड़ा तो नहीं। क्योंकि इसके कई कारण हैं।
बिग बॉस का शो जिस दिन खत्म हुआ था, वे घर से बाहर निकलकर बॉयफ्रेंड युवराज से नहीं बल्कि सबसे पहले गौरव चोपड़ा से मिलीं। -
बिग बॉस के घर में बानी और गौरव के बीच की कैमेस्ट्री के बारे में तो सभी जानते हैं।
-
बानी के गुस्से को घर में कोई भी घर वाला टोलरेट नहीं कर सकता था सिर्फ गौरव के।
-
घर में कुछ दिनों तक तो युवराज को काफी मिस करती थीं, इसीलिए वे उनकी टीशर्ट को अपने तकिए के पास रखती हैं। लेकिन जैसे-जैसे उनकी दोस्ती गौरव से गहरी होती गई वे युव को नजरअंदाज करती रहीं।
-
गौरतलब है कि बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क के बदले गौरव को जब डिनर का ऑफर दिया था, जिसमें वे किसी भी कंटेस्टेंट के साथ डिनर डेट कर सकते थे। इस दौरान गौरव ने बानी का नाम लिया।
बानी के लिए गौरव प्रेम पत्र में लिखे प्यार बरे अलफाज भी काफी वायरल हुए थे। वहीं एक बानी के साथ ही गौरव अक्सर नजर आते थे। एक बार बानी गौरव से नाराज हो गई थीं, तब उन्होंने रोमेंटिक अंदाज में माफी भी मांगी। एक दो बार बानी और गौरव के रोमेंटिक सीन भी वायरल हुए हैं। लिहाजा अब यही वजह हैं कि बानी हो न हो गौरव के करीब आना चाहती हैं। लिहाजा इसीलिए वे युवराज को नजरअंदाज कर रही हैं। बानी आजकल युवराज को सोशल मीडिया पर रिप्लाई नहीं कर रही हैं। हाल ही युव ने सोशल मीडिया पर एक वाट्सअप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बानी की चैट है, जिसमें सिर्फ Be Strong बोल रही हैं बाकी कुछ रिप्लाई नहीं दिया।