-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की खबरों को अफवाह करार किया है। ख़बर थी कि वीरेंद्र सहवाग जल्द ही संन्यास का एलान कर सकते हैं। सहवाग ने कहा है कि उन्होंने अभी संन्यास का फैसला नहीं लिया है और वक़्त आने पर वह खुद ही अपने फैसले से लोगों को बाखबर कर देंगे। वीरेंद्र सहवाग इस समय दुबई में हैं। (फोटो: भाषा)
आपको बता दें कि सोमवार को जब सहवाग से ये पूछा गया कि वह एमसीएल में कैसे खेलेंगे, क्योंकि इस लीग में तो रिटायर्ड क्रिकेटर ही खेल रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'यदि रिटायर्ड नहीं हुआ तो नहीं खेलूंगा. भारत जाऊंगा और वहां जाकर संन्यास लेने की घोषणा करूंगा।' (फोटो: भाषा) -
सहवाग के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सहवाग भारत आकर संन्यास का औपचारिक ऐलान करेंगे. हालांकि, सहवाग ने साफ किया कि वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे। (फोटो: भाषा)
-
वहीं सूत्रों का कहना है कि सहवाग ने रिटायरमेंट से पहले एक मैच खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन बीसीसीआई ने उसे ठुकरा दिया। (फोटो: भाषा)
-
सहवाग ने अपने अंतरराष्ट्रीय करयिर में 104 टेस्ट मैच और 251 वनडे खेले हैं. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 104 मैंचों में 8586 रन बनाए हैं. वनडे करियर में उन्होंने 251 मैच खेले और 8273 रन बनाए। (फोटो: भाषा)
-
सहवाग फिलहाल हरियाणा से रणजी खेल रहे हैं। अपने क्रिकेट करियर में सहवाग ने न जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए। टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम ही है और तो और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने दो बार ये कारनामा किया। (फोटो: भाषा)
