-
नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली इन दिनों काफी हैरत में हैं। कोहली ने उस दिन की इस घटना को याद करते हुए कहा कि माहौल कुछ शांत होने पर मैं अपने कमरे में गया, अनुष्का वह सीरीज देखने आई थीं, मैंने उसको इस बारे में बताया, वह भी यह जानकर चौंक गई थी।
-
नए कपतान चुने गए कोहली ने आगे कहा, ''कुछ देर तक हम दोनों खामोश रहे और तभी मैं रो पड़ा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं टीम इंडिया की कप्तानी करूंगा।''
-
कोहली ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो की डिजिटल मैगजीन को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम कम से कम पांच या छह साल तक दबदबा बनाये रखे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास प्रतिभा की कमी नहीं है. हमारे पास क्षमता भी है. सवाल बस यह है कि आप उनमें तालमेल कैसे बनाते हैं।’’
-
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टीम के सदस्यों के बीच मजबूत दोस्ताना माहौल बनाना चाहता हूं।’’ कोहली ने कहा ,‘‘हम साल में 250 -280 दिन साथ में रहते हैं लिहाजा मैं ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं कि अगले दस साल तक बाहर से देखने पर लगे कि यह टीम पूरी तरह से एकजुट है। यह एक दूसरे के लिये खेलना चाहती है. खिलाड़ी सिर्फ अपने लिये नहीं खेलते।’’
-
आक्रामक क्रिकेट खेलने के मुरीद कोहली ने कहा कि वह अपनी टीम को हर तरह की शंकाओं और असुरक्षा से मुक्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ हम एक जैसा क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. मैं टेस्ट मैचों में उन्हें हर तरह की आशंकाओं और असुरक्षा से दूर रखना चाहता हूं। मैदान पर आस्ट्रेलिया को खेलते देखने पर लगता है कि वह एक ईकाई के रूप में खेल रही है। हमें उन्हें हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पड़ता है। मैं चाहता हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम भी ऐसी ही हो।’’
-
कोहली ने कहा ,‘‘ हम टेस्ट मैचों में उन्हें हराना चाहते हैं. यह मानसिकता की बात है.’’ आत्मविश्वास के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैने काफी कम उम्र में जिंदगी में जो कुछ देखा है, उसे बहुत लोग समझ नहीं सकते. यही वजह है कि मुझे खुद पर बहुत विश्वास है. यदि यह नहीं होता तो मैं अपना कैरियर भी नहीं बना पाता।’’
