-
इन दिनों विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 को लेकर चर्चा में हैं। वह अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। क्रिकेटर अपने खेल के साथ-साथ अपने हैंडसम लुक और फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके ससुर यानी अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार शर्मा भी फिटनेस के मामले में अपने दामाद से कम नहीं हैं।
-
बता दें, अनुष्का शर्मा एक आर्मी फैमिली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता इंडियन आर्मी में कर्नल रह चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने कारगिल का युद्ध भी लड़ा है।
-
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि 1982 के बाद से देश में जितने भी युद्ध हुए हैं उनके पिता उसमें शामिल हुए थे। वह ऑपरेशन ब्लू स्टार और कारगिल में भी शामिल थे। जब वह 11 साल की थीं तब उनके पिता जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने गए थे।
-
एक्ट्रेस ने बताया था कि उस समय युद्ध जैसी चीजों को समझने के लिए वह बहुत छोटी थीं, जिसके कारण जब भी वह अपने पिता से फोन पर बात करती थीं तो वह अपने पिता से वहां के माहौल के बारे में जानने की बजाय अपने स्कूल और बॉयफ्रेंड के बारे में बात करती थीं।
-
एक्ट्रेस अक्सर ये बात कहती रहती हैं कि उन्हें आर्मी ऑफिसर की बेटी होने पर गर्व है। वो अक्सर अपने पिता की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।
-
इन तस्वीरों में उनके पिता आज भी काफी फिट नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह अपनी उम्र को नजरअंदाज करते हुए आसानी से पेड़ पर चढ़ गए हैं।
-
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अनुष्का के पिता आज भी फिटनेस के मामले में अपने दामाद विराट कोहली को मात दे रहे हैं।
-
विराट कोहली की बात करें तो वह इस समय वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 10 मैचों में 711 रन बनाए हैं। यह पहली बार है कि किसी बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में 700 रन का आंकड़ा पार किया है। ऐसे में उनके फैंस को वर्ल्ड कप जीतने की काफी उम्मीद है।
(Photos Source: @anushkasharma/instagram)
(यह भी पढ़ें: Tiger 3 के विलेन इमरान हाशमी का आशियाना: करोड़ों में कीमत, शाहरुख-रणबीर हैं पड़ोसी, अंदर से है ऐसा)
