-
‘द केरल स्टोरी’ पांच मई को सिनोमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शको से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में ‘द केरल स्टोरी’ को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जहां उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्य ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है तो वहीं पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की सरकारों ने इस पर रोक लगा दी है। फिल्म के इन राज्यों में बैन होने के बाद फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह ने रिएक्ट किया है। (Still From Film)
-
विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बैन होने पर प्रस कॉनफ्रेंस में कहा, “अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्वाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे।” (Source: IMDb)
-
दूसरी तरफ विपुल शाह ‘द केरल स्टोरी’ के लिए जनता से मिल रहे रिस्पांस से खुश हैं और उन्होंने सबका धन्यवाद भी किया है। बता दें, इस फिल्म का निर्माण करने वाले विपुल अमृतलाल शाह इसके लेखक भी हैं। (Source: Vipul Amrutlal Shah/Facebook)
-
इस फिल्म से पहले विपुलने कई सारी फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया है। इन सभी उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इस किंग, जॉन एब्राहम की सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘फोर्स’ और विद्युत जामवाल की सक्सेसफुल सीरीज ‘कमांडो’ का निर्माण किया है। चलिए जानते हैं उनकी फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया है। (Still From Film)
-
Singh Is Kinng
8 अगस्त 2008 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सूपर हिट हुई थी। 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 136 करोड़ की कमाई की थी। (Still From Film) -
Kucch Luv Jaisaa
2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में शेफाली शाह और राहुल बॉस जैसे कलाकार नजर आए थे। लेकिन रिलीज के साथ ही इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। (Still From Film) -
‘Force’ Series
जॉन एब्राहम की फिल्म ‘फोर्स’ और ‘फोर्स 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब इस सीरीज का तीसरा पार्ट साल 2024 में रिलीज होने वाली है। (Still From Film) -
‘Commando’ Series
विद्युत जामवाल की फिल्म ‘कमांडो: अ वन मैन आर्मी’, ‘कमांडो 2: द ब्लैक मनी ट्रेल’ और ‘कमांडो 3’ बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी। (Still From Film) -
Holiday: A Soldier Is Never Off Duty
2014 में आई अक्षय कुमार-सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘हॉलिडे- ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। (Still From Film) -
Sanak
विद्युत जामवाल की फिल्म ‘सनक’ साल 2021 में रिलीज हुई थी। कोरोना महामारी की वजह से फिल्म को ओटीटी पर ही रिलीज किया गया था। इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। (Still From Film) -
The Kerala Story
लगातार विवादों में रहने के बावजूद सिनेमाघरों में इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉनस् मिल रहा है। फिल्म की कमाई को देखकर ऐसा लग रहा है कि द केरल स्टोरी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की राह पर चल रही है। अब देखना ये है कि भविष्य में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: कोई पेनकेक्स तो कोई सैंडविच, वर्कआउट के बाद भूख लगने पर इन चीजों को खाना पसंद करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स)
