-
फिल्मों में खलनायक किरदारों का होना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि उनके बिना फिल्में अधूरी लगती हैं। हालांकि फिल्मों में ज्यादा महत्व हीरो को दिया जाता है। मगर बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिसमें हीरो से ज्यादा विलेन ने वाहवाही लूटी है। चलिए आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।
-
Manoj Bajpayee
फिल्म ‘सत्या’ में जेडी चक्रवर्ती ने हीरो की भूमिका निभाई थी। लेकिन फिल्म की सारी लाइमलाइट विलेन ने लूट ली थी, जिसे निभाया था मनोज बाजपेयी ने। फिल्म में मनोज ने भीकू महात्रे के रोल में नजर आए थे, जिसे न सिर्फ लोगों ने पसंद किया, बल्कि उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले। (Still from Film) -
Irrfan Khan
फिल्म ‘हासिल’ में इरफान खान ने विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने इरफान को बॉलीवुड के गलियारों में सुर्खियों में ला दिया था। फिल्म में जिमी शेरगिल हीरो की भूमिका में थे, लेकिन हीरो से ज्यादा विलेन के किरदार में इरफान खान दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। (Still from Film) -
Hrithik Roshan
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में सैफ अली खान हीरो की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में ऋतिक रोशन ने विलेन का किरदार निभाया था। ज्यादातर हीरो की भूमिका में नजर आने वाले ऋतिक रोशन ने इस फिल्म में अपने विलेन किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था। (Still from Film) -
Nawazuddin Siddiqui
टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ और ‘हीरोपंती 2’ में हीरो की भूमिका में नजर आए थे। लेकिन दोनों ही फिल्मों में दर्शकों को हीरो से ज्यादा विलेन का किरदार पसंद आया, जिसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया था। (Still from Film) -
Ranveer Singh
फिल्म ‘पद्मावत’ में हीरो तो शाहिद कपूर थे, लेकिन विलेन के रोल में नजर आए रणवीर सिंह ने सारी लाइमलाइट लूट ली थी। इसमें रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था। (Still from Film) -
Sanjay Dutt
संजय दत्त ज्यादातर फिल्मों में हीरो की भूमिका में नजर आते हैं। लेकिन फिल्म ‘खलनायक’ में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था। वहीं फिल्म में जैकी श्रॉफ हीरो की भूमिका में नजर आये थे। लेकिन जैकी से ज्यादा संजय दत्त ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीता था। (Still from Film) -
Shah Rukh Khan
शाहरुख खान फिल्मों में हीरो के किरदार में दर्शकों का दिल जीतते रहे हैं। लेकिन जब उन्होंने फिल्म ‘डर’ में विलेन का किरदार निभाया तो वह हीरो पर भारी पड़ गए। इस फिल्म में सनी देओल हीरो की भूमिका में नजर आये थे। लेकिन शाहरुख के सामने उनका जादू दर्शकों पर नहीं चल सका। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: एक्टर ही नहीं अच्छी सिंगर भी हैं आलिया कुरैशी, चोट के बाद भी शाहरुख संग करती रही थीं डांस)
