-
विद्या बालन बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से न केवल दर्शकों का बल्कि फिल्म निर्मातोओं का भी नजरिया बदला है। उनके शरीर के वजन को लेकर अक्सर लोग उन्हें ताना मारते रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई है। (Source: @balanvidya/instagram)
-
विद्या हमेशा बॉडी पॉजिटिविटी पर बात करती हैं और उनके वजन पर तंज कसने वालों को कई बार करारा जवाब दे चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग को लेकर बात की है। (Source: @balanvidya/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसे लोगों को वो नजरअंदाज करती रहती हैं, जो उन्हें अनकम्फर्टेबल महसूस कराते रहते हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वो कमेंट्स भी नहीं पढ़ती और इसके साथ ही उन्होंने कमेंट्स सेक्शन बंद किया हुआ है। (Source: @balanvidya/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने साथ घटी एक घटना के बारे में बताया कि उनकी मसाज करने वाली ने उनके बॉडी वेट पर भी कमेंट किया था। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बॉडी मसाज के लिए जा रही थीं, उस दिन मसाज करने वाली महिला ने मुझसे कहा ‘अरे फिर से वजन बढ़ा लिया क्या’?” (Source: @balanvidya/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं वहां इसलिए गई थी क्योंकि मुझे मासाज करने वाले पर भरोसा था। इसलिए नहीं गई थी कि वो मेरी बॉडी को जज करे। मैं वहां इसलिए थी कि वो मेरी नर्व्स को रिलेक्स करें और मैं बेहतर फील करूं।” (Source: @balanvidya/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैंने मासाज करने वाली महिला को वहीं जवाब दिया कि उसे बॉडी पर कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं है। मेरी बॉडी के बारे में कमेंट मत करो, मुझे अच्छा नहीं लगता।” (Source: @balanvidya/instagram)
-
विद्या ने बताया कि उन्हें उस महिला के इस तरह के कमेंट ने काफी शौक कर दिया था। एक्ट्रेस ने यह भी बतायी कि इस घटना के बाद वो अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के पास जाकर खूब रोई थीं। एक्ट्रेस ने कहा, “पता नहीं क्यों लोग ऐसा करते हैं? उसने मुझे ऐसा क्यों कहा?” (Source: @balanvidya/instagram)
-
विद्या बालन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1995 में टीवी शो ‘हम पांच’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वहीं साल साल 2005 में उन्होंने फिल्म ‘परिणीती’ से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘भूल भुलैया’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। (Source: @balanvidya/instagram)
(यह भी पढ़ें: वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जो बड़े पर्दे पर निभा चुकी हैं गैंगस्टर्स की भूमिका)
