-
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन दिवंगत अभिनेता-निर्देशक भगवान दादा के जीवन पर आधारित एक मराठी फिल्म में एक विशेष भूमिका में नजर आएंगी। (फोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
फिल्म ‘‘बॉबी जासूस’’ में अभिनय कर चुकी 37 वर्षीय अभिनेत्री विद्या फिल्म में सिने जगत के सुनहरे दौर की अभिनेत्री गीता बाली की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में भगवान दादा के जीवन में उस समय की मुश्किलों को दर्शाया गया है जब उन्होंने अपनी फिल्म ‘‘अलबेला’’ का निर्माण किया था। (फोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
‘‘अलबेला’’ वर्ष 1951 की फिल्म हैं जिसमें भगवान दादा और गीता बाली ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। विद्या ने एक बयान में कहा कि भगवान दादा के जीवन पर आधारित मराठी फिल्म में गीता बाली जैसी महान अभिनेत्री का किरदार निभाना एक सम्मान की बात है चाहे वह एक विशेष भूमिका के तौर पर ही क्यों न हो। (फोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम) फिल्म के निर्माताओं को गीता बाली की भूमिका निभाने के लिए जिस तरह की अभिनेत्री की तलाश थी उसमें विद्या फिट बैठती हैं। इस फिल्म का निर्देशन शेखर सरतंडेल कर रहे हैं। (फोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)