-
फिल्म घनचक्कर और शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी असफल हास्य फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन कहती हैं कि उन्हें अभी हास्य फिल्मों में सफलता पाने का फार्मूला नहीं मिला है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
विद्या बालन गंभीर भूमिकाओं में ज्यादा सहज हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
Hamari Adhuri Kahani: विद्या जल्द अपनी अगली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में भी गंभीर भूमिका में नजर आएंगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यह पूछे जाने कि क्या आपने हास्य फिल्मों की असफलता के बाद जानबूझकर गंभीर फिल्मों का रुख किया? जवाब में विद्या ने कहा कि नहीं, यह मुझे कैसी पटकथाएं मिलती हैं, इस पर निर्भर करती है। संजीदगी मेरा दूसरा नाम है। मैं एक संजीदा शख्स हूं, इसलिए मेरे ख्याल से मुझे संजीदा भूमिका स्वाभाविक रूप से मिल जाती हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
विद्या बालन ने कहा कि मुझे जितना मजा भावनात्मक फिल्में करने में आता है, उतना किसी अन्य शैली की फिल्म में नहीं आता। मैं हास्य फिल्मों में काम कर चुकी हूं और उनमें अभी सफलता पाने का फार्मूला नहीं समझ पाई हूं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
विद्या की 'हमारी अधूरी कहानी' 12 जून को रिलीज हो रही है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)