-
विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म आज यानी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में विक्की के रोल को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर विक्की और उनकी फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। (Still From Film)
-
बता दें, फिल्म ‘सैम बहादुर’ भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्म है। फिल्म में विक्की ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। इस फिल्म से पहले भी विक्की कई बायोपिक्स में काम कर चुके हैं और इन सभी फिल्मों में उनके किरदार के लिए उन्हें अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों और उनके किरदारों के बारे में। (Still From Film)
-
Raazi
मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट के पाकिस्तानी शौहर का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। साल 2018 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म में अपने छोटे से किरदार में भी विक्की कौशल ने जान डाल दी थी। (Still From Film) -
इस फिल्म में उनके रोल के लिए उनका नाम बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ‘स्क्रीन अवार्ड्स’ और ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड’ (IIFA) के लिए नॉमिनेट किया गया था। (Still From Film)
-
Sanju
साल 2018 में ही रिलीज हुई फिल्म संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में विक्की कौशल उनके दोस्त कमलेश कन्हैयालाल कपासी यानी कमली के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर नजर आए थे। (Still From Film) -
इस फिल्म में अपने रोल के लिए विक्की को कई अवॉर्ड मिले। उन्होंने जी सिने अवॉर्ड, IIFA, मेलबर्न का इंडियन फिल्म फेस्टिवल और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा एशियन फिल्म अवॉर्ड्स और स्क्रीन अवॉर्ड के लिए भी उनका नाम नॉमिनेट किया गया था। (Still From Film)
-
Uri: The Surgical Strike
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में मेजर विहान शेरगिल की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म की अपार सफलता ने विक्की को रातों-रात स्टार बना दिया। (Still From Film) -
ल्म में अपने दमदार एक्टिंग के लिए विक्की को 66वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा उनका नाम फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड, IIFA, स्क्रीन अवॉर्ड, ज़ी सिने अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। (Still From Film)
-
Sardar Udham
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरदार उधम’ में विक्की कौशल ने सरदार उधम सिंह का रोल निभाया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। (Still From Film) -
इस फिल्म में अपने किरदार के लिए विक्की को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें IIFA बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: कोई कहता है नेपाली तो कोई बिहारी, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उदित नारायण)
