-
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके बिजनेसमैन पति पिछले काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, विक्की जैन का 12 सितंबर को एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
अब ‘बिग बॉस 17’ फेम विक्की ने एचटी को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि आखिर उनका यह एक्सीडेंट कैसे हुआ। उन्होंने कहा, “यह एक सामान्य दिन था, लेकिन छाछ का गिलास फिसलने से उनकी हथेली में चोट लग गई।” (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta) Hummer EV 3X गाड़ी लेकर पत्नी दीपिका पादुकोण संग डिनर डेट पर गए रणवीर सिंह, देखें तस्वीरें
-
इसके आगे उन्होंने कहा कि गिलास उनके हाथ में ही टूट गया और उनकी हथेली और बीच वाली उंगली में कट लग गया। विक्की ने कहा कि यह मेरे साथ हुआ अब तक का सबसे बुरा हादसा था। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
विक्की ने आगे बताया कि इतना खून था कि मेरे कपड़े और वॉशरूम सब खून से सने हुए थे। मुझे एहसास हुआ कि मुझे हिम्मत रखनी होगी, वरना अंकिता और भी ज्यादा परेशान हो जाएगी। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
बाद में जब वे अस्पताल जा रहे थे, तो उन्होंने ChatGPT पर इसका समाधान ढूंढने की भी कोशिश की, लेकिन तभी उनकी पत्नी रो पड़ी और बोली कि इससे क्या होगा?” अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला कि कई जगह कट लगे हैं। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
डॉक्टरों ने यह भी बताया कि उनकी बीच वाली उंगली में टेंडन क्षतिग्रस्त हो गया है। फिर सर्जरी हुई और इसकी प्रक्रिया दो घंटे तक चली। विक्की ने यह भी बताया कि कैसे अंकिता ने उन्हें इस दौरान सपोर्ट किया। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
बिजनेसमैन ने कहा, “अंकिता ने अस्पताल और घर दोनों जगह जिम्मेदारी संभाली। मेरी मां बिलासपुर में थीं, इसलिए अंकिता ही मेरा एकमात्र सहारा थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि विक्की तुम जल्द ही ठीक हो जाओगे, तो मुझे राहत मिली। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta) महारानी की तरह जीवन जीती हैं अंकिता लोखंडे, पति विक्की जैन के पास है 130 करोड़ की संपत्ति
-
बता दें कि बीते दिन अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पति विक्की जैन के लिए एक नोट लिखा था और खूब प्यार लुटाया। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)