-
बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। खबर है कि 71 साल की जीनत जल्द ही बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाली हैं। उन्हें फिल्म ‘बन टिक्की’ मे काम करने का बड़ा मौका मिला है। (Source: @thezeenataman/instagram)
-
बता दें, जीनत ने साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘हलचल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है और बॉलीवुड की बड़ी और दिग्गज एक्ट्रेस की लिस्ट में जगह बनाई। (Source: @thezeenataman/instagram)
-
वह ‘यादों की बारात’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘चोरी मेरा काम,’ ‘धरम वीर’, ‘डॉन’ और ‘द ग्रेट गैम्बलर’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं। (Source: @thezeenataman/instagram)
-
अब खबर है कि वह फिल्म ‘बन टिक्की’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में जीनत अमान के साथ शबाना आजमी और अभय देओल भी दिखने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर तक हिमाचल प्रदेश में की जाएगी। (Source: @thezeenataman/instagram)
-
खबरों के मुताबिक, ‘बन टिक्की’ का निर्देशन फराज आरिफ अंसारी द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी अभय के किरदार के ईद-गिर्द घूमेगी, लेकिन शबाना और जीनत फिल्म की रीढ़ हैं। (Source: @thezeenataman/instagram)
-
इस फिल्म में जीनत अमान एक ऐसी महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कमिटेड है और बच्चों के साथ बेहतर व्यवहार करने और कुछ लक्ष्य हासिल करने की जिम्मेदारी लेती है। (Source: @thezeenataman/instagram)
-
लेकिन आपको बता दें, फिल्म ‘बन टिक्की’ से पहले जीनत अमान जी5 की वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा जीनत अमान फिल्म ‘मडगांव द क्लोज्ड फाइल्स’ भी कर रही हैं। (Source: @thezeenataman/instagram)
(यह भी पढ़ें: आर्मी जॉइन करना चाहते थे तोता रॉय चौधरी, जानिए कौन हैं आलिया भट्ट के पिता का किरदार निभाने वाले ये एक्टर)
