-
बालिका वधु में संकुचित सी लड़की का किरदार निभाने वाली सुगना उर्फ विभा आनंद असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं। इसका सबूत उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गई ये तस्वीरें हैं। (Image Source: Instagram)
-
विभा ने टीवी पर संस्कार लक्ष्मी, कैसी ये यारियां, ये है आशिकी और महाभारत में सुभद्रा या देवी योगमाया शो में गंभीर रोल अदा किए हैं। (Image Source: Instagram)
-
सुगना इन फोटोज में अपने ऑन-स्क्रीन किरदार से एकदम अलग लग रही हैं। इसी वजह से उन्हें पहचान पाना फैंस के लिए भी मुश्किल है। (Image Source: Instagram)
-
एक्ट्रेस की शेयर की गई तस्वीरों के जरिए उन्होंने अपने अंदर छुपी एक मजबूत महिला को दिखाने की कोशिश की है। (Image Source: Instagram)
-
विभा ने सभी नियमों को तोड़ते हुए अपनी इमेज को दोबारा और अलग तरह से परिभाषित करने की कोशिश की है। (Image Source: Instagram)
-
बालिका वधु में विभा ने आनंदी की ननद का रोल निभाया था। इसमें उनके ऑन-स्क्रिन पति बने थे विक्रांत मेसी जो अब बॉलीवुड फिल्मों में नजर आते हैं। (Image Source: Instagram)
-
सुगना के किरदार को विभा ने साल 2008 से 2011 तक निभाया था। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करती है। (Image Source: Instagram)
-
विभा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी छुट्टियों, पार्टियों की फोटोज शेयर करती रहती हैं। (Image Source: Instagram)
