-
Varun Dhawan Baby John: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। वह जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में इस मूवी को लेकर बात की है। साथ ही यह भी बताया है कि क्यों उन्होंने एटली की इस फिल्म के लिए हां कहा। (Photo Credit: Varun Dhawan)
-
दरअसल, वरुण धवन आज तक के एक इवेंट का हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बात की। ‘बेबी जॉन’ साल 2016 में आई एटली की साउथ फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है। ऐसे में जब एटली इस मूवी को लेकर एक्टर के पास पहंचे, तो पहले उन्होंने मना कर दिया था। (Photo Credit: Varun Dhawan)
-
वरुण ने शेयर किया कि जब एटली से मेरी इस मूवी को लेकर बात हुई थी, तो मैंने उनसे कहा था कि मुझे कोई रीमेक नहीं करनी है, लेकिन उन्होंने ‘थेरी’ फिल्म तब बनाई थी, जब निर्भया केस हुआ था। फिर एटली ने कहा कि अभी भी हमें सालों बाद उसे लेकर अलग अंदाज में फिल्म बनाने की जरूरत है। (Photo Credit: Varun Dhawan)
राज कपूर की 100वीं सालगिरह पर जरूर देखें ये दमदार फिल्में जिन्होंने दिया भारतीय सिनेमा को नया आयाम -
वरुण ने आगे शेयर किया कि कई साल हाथरस केस भी हुआ था। ऐसे में ‘बेबी जॉन’ फिल्म ह्यूमन, चाइल्ड ट्रैफिकिंग से डील करती है। हालांकि, फिल्म में सिर्फ वही मुद्दे नहीं दिखाए गए हैं, बल्कि ये एंटरटनेंट कमर्शियल है, जो वुमन सेफ्टी दिक्कतों से डील करने के साथ एंटरटेनमेंट से भी भरपूर है। (Photo Credit: Varun Dhawan)
-
ऐसे में जो हाथरस केस था, एटली उस दर्द को अलग अंदाज में दिखाना चाहते थे। बता दें कि उनकी ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश दिखाई देने वाली हैं। (Photo Credit: Varun Dhawan)
-
इसके साथ ही एक्टर ने अपनी बेटी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी बेटी के साथ वक्त बिताने का टाइम ही नहीं मिला। यहां तक कि उसने सॉलिड खाना शुरू कर दिया, लेकिन मैं उसे देख नहीं पाया। जब नताशा ने मुझे वीडियो भेजा, तो मैं काफी अपसेट हुआ। (Photo Credit: Varun Dhawan)
-
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग कहीं ना कहीं एक रेस में भाग रहे हैं और हम बोलते हैं कि हम बच्चों की परवरिश के लिए ही सब कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि टाइम निकलना सही जवाब है, मुझे लगता है कि दोनों के बीच बैलेंस बनाना जरूरी है। (Photo Credit: Varun Dhawan)