-
हिट बॉलीवुड फिल्म एबीसीडी 2 की टीम एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने वाली है। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को साथ में लेकर फिल्म निर्देशक और कॉरियोग्राफर रेमो एक और नई फिल्म नवाबजादे बना रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुईं। आगे की स्लाइड्स में गाने की कुछ वायरल तस्वीरें…
-
रेमो फिल्म निर्देशन के बाद इस बार फिल्म प्रोड्क्शन में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। रेमो टी-सीरीज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान जयेश प्रधान के हाथों में रहेगी।
फिल्म का गाना हाई रेटिड गबरू हाल ही में मुंबई में शूट किया गया है। ये एक पुराना पंजाबी गाना है जिसका रिमक्स इस फिल्म में लिया गया है। -
हाई रेटिड गबरू सिंगर गुरू रंधावा ने गाया है। इस फिल्म में भी वो ही इस गाने को अपनी आवाज देंगे।
-
ये फिल्म साल 2018 में रिलीज होगी।
-
इसस पहले रेमो श्रद्धा और वरुण को लेकर एबीसीडी 2 भी बना चुके हैं। जो कि एक हिट फिल्म साबित हुई थी।