-

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे का रोल निभाया है। (Source: @iutkarsharma/instagram)
-
साल 2002 में जब ‘गदर: एक प्रेम कथा’ आई थी तो उत्कर्ष महज 6 साल के थे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने में दो साल लगे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। (Source: @iutkarsharma/instagram)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं उत्कर्ष ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। उत्कर्ष ने हाल ही में हमारे सहयोगी इंडयिन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया, “जब मैं बच्चा था तो मैं कोई फिल्म नहीं करना चाहता था।”(Source: @iutkarsharma/instagram)
-
एक्टर ने आगे कहा, “मैं एक्टर नहीं, क्रिकेटर बनना चाहता था। अमीषा पटेल हमारे घर रिहर्सल्स के लिए आती थीं। फिल्म को एक बच्चे की जरूरत थी। ऐसे में अमीषा पटेल ने ने मेरा नाम सजेस्ट किया था।” (Source: @iutkarsharma/instagram)
-
उत्कर्ष ने आगे बताया, “अमीषा पटेल ने पापा से कहा कि वो मुझे कास्ट क्यों नहीं करते हैं। बचपन में मुझे फिल्में करने का कोई शौक नहीं था। मुझे लाइमलाइट में रहना भी पसंद नहीं था। मैंने मना कर दिया।” (Source: @iutkarsharma/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “लेकिन पापा को कोई चाइल्ड आर्टिस्ट भी नहीं मिल रहा था। उनके पास चाइल्ड आर्टिस्ट था, पर डेट्स को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही थीं। पेरेंट्स को भी मना पाना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि मुंबई से दूर देर रात कहीं शूट होने वाला था।” (Source: @iutkarsharma/instagram)
-
उत्कर्ष ने कहा, “तब मेरी मां ने मुझे समझाया और मैंने पापा को परेशानी में देखा तो मैं इसे करने के लिए तैयार हो गया। लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे सुबह जल्दी उठना पड़ेगा, ट्रेन पर दौड़ना होगा और यह सब करना होगा!” (Source: @iutkarsharma/instagram)
-
उत्कर्ष ने यह भी बताया कि उन्होंने स्कूल में कई दिनों तक यह बात छिपाई थी कि गदर वाला बच्चा मैं ही था। उन्होंने कहा, “सिर्फ मेरे कुछ दोस्तों को पता था कि मैंने फिल्म में काम किया है। लेकिन आज मैं गदर 2 का हिस्सा बनकर खुश हूं। एक्टिंग ही अब मेरा पैशन बन गया है। फिल्म सक्सेसफुल हो, यही दुआ कर रहा हूं।” (Source: @iutkarsharma/instagram)
(यह भी पढ़ें: Don 3 के रणवीर सिंह से पहले इन 7 सुपरस्टार्स ने ‘डॉन’ बन बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल)