-
स्मृति ने बेटी शैनेल की सगाई की फोटो पोस्ट कर एक प्यारा सा मैसेज भी अपने होने वाले दामाद के लिए शेयर किया था। शैनेल और स्मृति के बीच मां-बेटी से ज्यादा दोस्ताना रिश्ता रहा है।
-
स्मृति ने अपने भावी दामाद के लिए बेहद मजाकिया अंदाज में मैसेज लिखा था कि, ‘उस शख्स को जिसके पास अब हमारा दिल है @arjunbhalla हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है। क्रेजी ससुर और उससे भी ज्यादा खराब मैं, एक सास के तौर पर, साथ डील करने में ऊपरवाला तुम्हें ताकत दे… (ऑफिशियली चेतावनी दी गई थी तुम्हें) आशीर्वाद@shanelleirani’.
-
बता दें कि, शैनेल स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी हैं। शैनेल मोना ईरानी की बेटी हैं। हालांकि, स्मृति ने कभी अपने दोनों बच्चों से शैनेल को अलग नहीं किया है।
-
शैनेल की अपने दोनों भाई-बहनों के साथ भी उनकी अच्छी ट्यनिंग रही है। बता दें कि शैनेल की मां मोना से भी स्मृति कीअच्छी बॉडिंग है।
-
शैनेल का नाम शाहरुख खान ने दिया था। शाहरुख खान शैनेल के पिता जुबिन ईरानी के बचपन के दोस्त रहे हैं।
-
शनेल पेशे से एक वकील हैं उन्होंने मुंबई के गर्वमेंट लॉ कॉलेज से LAW (कानून) में डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन डीसी के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर से एलएलएम डिग्री पूरी की थी।
-
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक शैनेल के होने वाले पति अर्जुन भल्ला किसी राजनैतिक परिवार से ताल्लुक नहीं रखते हैं और वह लंदन से एमबीए कर रहे हैं।
-
बता दें कि, सोशल मीडिया पर अक्सर स्मृति, शैनल के साथ नजर आती हैं। कभी उसकी पसंद का चिकन बनाते तो कभी आउटिंग करते हुए। Photos: Social Media