-
साल 2024 में पाकिस्तान में गूगल पर की गई सबसे अजीब सर्च के बारे में हाल ही में जानकारी सामने आई है, जिसे जानकर आपको हैरानी हो सकती है। हालांकि, इस सर्च को लेकर कई लोगों को हंसी भी आ सकती है, लेकिन इसका असल कारण जानकर आपका नजरिया बदल जाएगा। (Photo Source: Pexels)
-
गूगल द्वारा शेयर किए गए डेटा के अनुसार, ‘How to’ कैटेगरी में पाकिस्तानियों ने सबसे ज्यादा जो सर्च किया, वह था – ‘How to make millions before grandma dies’ यानी दादी के मरने से पहले लाखों रुपये कैसे बनाएं। (Photo Source: Pexels)
-
यह सर्च टर्म सुनकर पहले आपको अजीब लग सकता है, लेकिन जब आप इसके पीछे की असल वजह जानेंगे, तो इसे समझना आसान हो जाएगा। दरअसल, यह एक थाईलैंड की मूवी का नाम है, जिसका टाइटल था ‘How to make millions before grandma dies’। (Still From Film)
-
यह फिल्म 2024 में अप्रैल महीने में रिलीज हुई थी और पाकिस्तान में काफी पॉपुलर हो गई। फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग दादी के दृष्टिकोण से एक परिवार के संघर्ष को दिखाती है। यह फिल्म रिश्तों के महत्व और परिवार में बढ़ते तनाव को उजागर करती है। (Still From Film)
-
इस फिल्म में ‘एम’ नाम का किरदार पैसों के लालच में अपनी दादी की सेवा करता हो, इसी उम्मीद में रहता हो कि कैंसर से दादी की मौत के बाद उसे प्रॉपर्टी मिल जाएगी। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, ‘एम’ को एहसास होता है कि उसने रिश्तों की अहमियत को नहीं समझा और वह अपनी गलती को स्वीकार करता है। (Still From Film)
-
इस फिल्म के टाइटल को गहराई से समझें तो युवाओं को सफलता हासिल करने के लिए मोटिवेट भी करती है। यह फिल्म सिर्फ पैसों के बारे में नहीं, बल्कि ‘अच्छे रिश्तों’ और ‘सच्ची समझ’ के महत्व पर भी आधारित है। नजरिया बदलते ही पाकिस्तानियों की सर्चिंग आपको ज्यादा अच्छी लगने जाएगी। (Still From Film)
-
वास्तव में, पाकिस्तानियों ने जिस सवाल को सर्च किया, वह इस फिल्म के टाइटल से संबंधित था। हालांकि, यह सर्च एक हल्की-फुल्की शुरुआत में अजीब लगता है, लेकिन यह एक गहरे एहसास को व्यक्त करता है – ‘हमारे परिवार के लोग हमारे सफल होने से पहले हमें देख सकें, यही हमारी असल चाहत है’। (Still From Film)
-
यहां एक मिडिल क्लास व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपने परिवार को बेहतर जीवन दे सके, और जब तक वह अपनी मेहनत से पैसे नहीं कमा पाता, तब तक उसके माता-पिता या दादा-दादी का निधन हो जाता है, तो उसे अफसोस होता है। ऐसे में वह चाहता है कि वह जल्दी अमीर बने ताकि अपने परिवार को खुश देख सके। (Still From Film)
-
नजरिया बदलने पर सर्चिंग को समझना आसान हो जाता है, और यह दिखाता है कि लोग अपने परिवार के लिए कितनी मेहनत और उम्मीद रखते हैं। यह सर्च एक आम युवा की इच्छा को दर्शाता है, जो जीवन में सफलता पाने की आकांक्षा रखता है ताकि वह अपने परिवार को खुश देख सके। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में इस साल Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये सवाल, दूसरा Question पढ़कर आ जाएगी हंसी)