-
टीवी शो सिया के राम में हनुमान के किरदार को निभाकर फेम हासिल करने वाले एक्टर दानिश अख्तर सैफी शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने 26 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड नादिया शेख से निकाह कर लिया। इस निकाह सेरेमनी में दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद रहे। 26 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड नादिया शेख से निकाह कर लिया। इस निकाह सेरेमनी में दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद रहे। दानिश एक्टर होने के साथ-साथ एक रेसलर भी हैं। स्टार प्लस पर प्रसारित हो चुके इस शो में दानिश शक्तिशाली हनुमान के किरदार में दिखाई दिए थे। टीवी एक्टर बनने से पहले दानिश एक रेसलर थे। दानिश एक्टर होने के साथ-साथ एक रेसलर भी हैं। स्टार प्लस पर प्रसारित हो चुके इस शो में दानिश शक्तिशाली हनुमान के किरदार में दिखाई दिए थे। टीवी एक्टर बनने से पहले दानिश एक रेसलर थे।
-
दानिश और नादिया की मुलाकात भी जिम में हुई थी। जिम में हुई दोस्ती के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं। ये दोनों एक दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे थे।
-
वहीं 26 जनवरी के दिन शादी करने के फैसले पर दानिश ने कहा कि नादिया की बहन की शादी भी 26 जनवरी को हुई थी। इसी वजह से हमने भी इसी दिन शादी करने का फैसला किया। हम एक साथ इस दिन को सेलिब्रेट कर सकेंगे।
-
दानिश और नाडिया ने अपने दोस्तों के लिए 27 जनवरी को एक शानदार रिसेप्शन दिया।
-
दानिश फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए जिम में काफी वक्त बिताते हैं।
-
टीवी पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले दानिश बहुत जल्द फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।
-
दानिश अपकमिंग फिल्म कुरुक्षेत्र में भीम का किरदार निभाते दिखेंगे।
-
दानिश ने बताया कि टीव शो सिया के राम के निर्देशक निखिल सिन्हा ने उनके रेसलिंग के एक दो मैच देखे थे जिसके बाद उन्होंने मुझे अपने शो में मौका दिया। (All Photo Source: Instagram)