-
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट श्रीजिता डे (Sreejita de) ने विदेशी शख्स माइकल संग की है। वो इस शादी के बाद से ही काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को चिल कर रही हैं। ऐसे में अब उनका पति के साथ Kiss वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वो एक बार फिर से चर्चा में हैं। (Photos- Sreejita De/Insta)
-
श्रीजिता डे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस विदेशी पति के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी करते हुए नजर आ रही हैं और पैपराजी उनसे कहते हैं कि ‘ऑटो में ही शादी कर लीजिए आप दोनों।’ (Photos- Sreejita De/Insta)
-
पैपराजी के कहने पर टीवी एक्ट्रेस माइकल के साथ ऑटो में ही लिपलॉक कर लेती हैं। वो एक नहीं बल्कि दो बार लिपलॉक कर हसबैंड पर प्यार लुटाती हैं। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स करते हैं और ट्रोल करने लगते हैं। (Photo- viral bhayani Insta Scrab)
-
कपल के रोमांटिक वीडियो पर अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘ये किस प्रकार की शादी है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ऑटो में अश्लीलता फैलाते हुए।’ तीसरे ने लिखा, ‘कौन हैं ये लोग कहां से आते हैं।’ चौथे ने लिखा, ‘अश्लील हैं ये लोग।’ (Photos- Sreejita De/Insta)
-
इसके साथ ही एक अन्य ने कपल को सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘लोगों को क्यों जलन हो रही है? ये पति-पत्नी हैं कुछ गलत काम नहीं कर रहे हैं। नाजायज रिश्ता नहीं है।’ यहां तक कि एक ने तो उन्हें ऑटो में ही सुहागरात मनाने तक सलाह दे दी। इसी तरह से लोग इनके वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। (Photos- Sreejita De/Insta)
-
आपको बता दें कि श्रीजिता डे ने कुछ समय पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल संग विदेश में ग्रैंड वेडिंग की थी। शादी के बाद कपल अब मुंबई लौटा है और अपनी रोमांटिक जोड़ी को लेकर चर्चा में रहता है। (Photos- Sreejita De/Insta)
-
श्रीजिता डे की बात की जाए तो उन्हें शो ‘उतरन’ से फेम मिला है। इसके बाद वो सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का भी हिस्सा रहीं, जहां से उन्होंने खूब लाइमलाइट चुराई। (Photos- Sreejita De/Insta)