-
कोई आम इंसान हो या फिर कोई बड़ा सेलिब्रिटी हर किसी के लिए उसकी पहली सैलरी काफी अहम होती है। जब कोई अपनी लाइफ में पहली बार कुछ रुपये कमाता है तो वह उस कमाई को लेकर काफी एक्साइटेड भी होता है। ऐसा ही कुछ टेलीविजन जगत के कलाकारों के साथ है। वह आज भले की एक दिन के लिए हजारों-लाखों रुपये की फीस लेते हैं लेकिन उनकी पहली कमाई उनके लिए आज भी बेहद खास है। ये फर्स्ट इनकम उनके लिए इतनी खास है कि उन्हें आज भी याद है कि उन्हें फर्स्ट इनकम के रूप में कितने रूपये मिले थे। लेकिन आज हम जानेंगे की इन सेलेब्स ने अपनी पहली कमाई को किस तरह से खर्च किया।
-
टीवी शो उतरन की एक्ट्रेस टीना दत्ता की पहली कमाई 500 रुपये की थी। जिसे उन्होंने एक्टिंग के जरिए नहीं बल्कि दीये व अन्य सामान बनाकर की थी। टीना ने अपनी पहली कमाई से भगवान की पूजा और घरवालों के लिए कुछ मिठाई ली थी। उन्होंने इन रुपयों से ढेर सारे गोलगप्पे भी खाए थे।
-
टीवी शो दिल से दिल तक में नजर आने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने की पहली कमाई एक फोटोशूट से हुई थी। उन्हें एक हेयर ऑयल का ऐड शूट के लिए एक हजार रुपये मिले थे। जिससे उन्होंने अपनी मम्मी को एक साड़ी गिफ्ट की थी।
-
टीवी शो ये है मोहब्बतें की फेमस एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने एकंरिंग के जरिए अपनी पहली कमाई की थी। उन्हें इसके लिए 250 रुपये का चेक दिया गया था। दिव्यंका ने उस चेक को अभी भी अपने पास संभालकर रखा है।
-
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा की पहली कमाई उनके पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के दौरान की गई इंटर्नशिप से हुई थी। इसके लिए उन्हें पूरे 10 हजार रुपये मिले थे। वह अपनी पहली कमाई को लेकर काफी खुश थी। उन्होंने इन रुपयों से अपने दोस्तों के साथ गोवा का ट्रिप किया था।
-
खूबसूरत एक्ट्रेस क्रिस्टल डीसूजा ने 17 साल की उम्र में बालाजी के शो कहें ना कहें से एक्टिंग में डेब्यू किया था। उन्होंने इससे मिली पहली सैलरी से अपने लिए कार खरीदी थी।
-
टीवी शो कुमकुम भाग्य में नजर आने वाली एक्ट्रेस शिखा सिंह की पहली कमाई 50 हजार रुपये की थी। उन्होंने सलाम जिंदगी शो के लिए शूट किया था। उन्होंने अपनी पहली कमाई को रोजाना के खर्चों पर लगाया था। शिखा का कहना है कि उनकी मां हमेशा सीख देती थीं कि बुरे वक्त के लिए हमेशा रुपये बचाने चाहिए।
-
टीवी एक्ट्रेस जिया मानिक ने अपनी पहली कमाई मोनाको के ऐड शूट से की थी। उन्होंने इस कमाई से अपनी मां के लिए गिफ्ट लिया था। (All Photo Source: Instagram)
