-
टीवी के जाने-माने एक्टर और सिंगर अमित टंडन (Amit Tandon) ने दोबारा शादी कर ली है। उन्होंने अपनी एक्स वाइफ डॉ. रूबी टंडन से दोबारा शादी की है।
-
अमित और रूबी ने 16 साल बाद दोबारा शादी रचाई है। दोनों ने पहले साल 2007 में शादी की थी।
-
मगर शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्तें में मनमुटाव आ गया। शादीशुदा लाइफ में कुछ परेशानी आने के कारण 2017 में दोनों अलग हो गए।
-
अलग होने के बाद कपल को एहसास हुआ कि इसका असर सिर्फ उन पर ही नहीं बल्कि उनके बच्चे, परिवार और दोस्तों पर भी पड़ रहा है। (Source: @amit_tandon0411/instagram)
-
अब कपल ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया है और तलाक के 6 साल बाद फिर से शादी के बंधन में बंध गए हैं। (Source: @amit_tandon0411/instagram)
-
दोनों ने फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में अग्नि के सात फेरे लिए और हमेशा साथ रहने की कसम खाई। (Source: @amit_tandon0411/instagram)
-
3 अक्टूबर को अमित और रूबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं और अपने फैन्स को शादी की जानकारी दी। (Source: @amit_tandon0411/instagram)
-
शादी के दौरान अमित पिंक कुर्ता-पायजामा, नेहरु जैकेट में नजर आए। वहीं उनकी पत्नी रूबी ने पेस्टल पिंक लहंगे के साथ डायमंड ज्वैलरी पहनी हुई थी। (Source: @amit_tandon0411/instagram)
-
बता दें, अमित और रूबी की 13 साल की बेटी भी है। बेटी ने अपने पेरेंट्स की शादी को जमकर एंजॉय किया। (Source: @amit_tandon0411/instagram)
-
अमित टंडन के करियर की बात करें तो उनको ‘कैसा ये प्यार है’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ जैसे टीवी शोज में काम करने के लिए जाना जाता है। (Source: @amit_tandon0411/instagram)
(यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्टर ने प्रियंका चोपड़ा के लिए कहे अपशब्द, एक्ट्रेस को बताया काला नमक)