-
‘लॉक अप’ और ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके टीवी एक्टर अली मर्चेंट तीसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। 2 नवंबर को एक्टर ने परिवार की मौजूदगी में अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी के साथ शादी कर ली है।
-
अली और अंदलीब की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अली ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं तो दुल्हन बनी अंदलीब ने मैचिंग कलर का शरारा सेट पहना हुआ है।
-
अंदलीब ने अपने लुक को ब्राइडल ज्वेलरी से पूरा किया है औऐर न्यूड मेकअप में उनके चेहरे का ग्लो उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है।
-
बता दें, अंदलीब हैदराबाद की रहने वाली हैं और पेशे से एक मॉडल हैं। अली और अंदलीब की मुलाकात एक फैशन इवेंट के दौरान हुई थी।
-
अंदलीब ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अमित अग्रवाल, श्रिया सोम के साथ काम किया है।
-
अंदलीब फेमिना मिस इंडिया 2016 साउथ फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह मैक्स एलीट मॉडल लुक हंट 2016 हैदराबाद की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।
-
वहीं बात करें अली मर्चेंट की तो वो दो बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी पहली शादी सारा खान से हुई थी, जो दो महीने में टूट गई थी।
-
इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी अनम मर्चेंट से की थी, मगर 5 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। दो शादियां टूटने के बाद अली ने अब मॉडल अंदलीब जैदी से शादी कर ली है।
(Photos Source: @alimercchant/instagram)
(यह भी पढ़ें: Prasidh Krishna: अमेरिका में दिखा रहीं अपना हुनर, जानिए कौन हैं प्रसिद्ध कृष्णा की लेडी लव)