-
TRP Report This Week: हर हफ्ते गुरुवार को टीवी शो की टीआरपी लिस्ट आती है, जिसमें उनकी रैंकिंग का पता चलता है। पिछले हफ्ते ‘अनुपमा’ ने नंबर वन में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन इस हफ्ते उनका ये ताज छीन गया है और अब ये कंवर ढिल्लों के शो को मिल गया है। चलिए जानते हैं किस शो ने कितनी रैंकिंग के साथ टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। (Photo Credit: Bhavika sharma/Insta)
-
उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर यह शो अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फैंस इनकी केमिस्ट्री के दीवाने हो गए हैं। ऐसे में अब ‘उड़ने की आशा’ ने ‘अनुपमा’ को पछाड़ते हुए नंबर वन में अपनी जगह बना ली है। इस हफ्ते इस शो को 2.3 रेटिंग मिली है। (Photo Credit: IMDB)
Pushpa 2: The Rule: साउथ से नॉर्थ तक के सिनेमाघरों में दिखा पुष्पा राज, तस्वीरों में देखें अल्लू अर्जुन का क्रेज -
अनुपमा (Anupamaa)
फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ धीरे-धीरे फैंस के दिलों पर अपनी पकड़ कमजोर करते जा रहा है। पिछले हफ्ते नंबर वन पर रहने वाला ये शो अब एक पायदान नीचे आ गया है और इसने भी 2.3 रेटिंग हासिल की है, लेकिन अब ये दूसरे स्थान पर है। (Photo Credit: Bhavika IMDb) -
ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH)
राजन शाही का दूसरा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। अब यह शो टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और इसमें अभीरा, रूही, अभीर की कहानी लोगों को ठीक-ठाक पसंद आ रही है। (Photo Credit: Samridhii Shukla/Insta) -
एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)
ये शो भी हर बार टॉप 5 में अपनी जगह बना ही लेता है। इस बार ‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’ शो 2.1 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है। श्रीतमा मित्रा का अभिनय लोगों को काफी पसंद आ रहा है। (Photo Credit: Shritama Mitra/Insta) -
गुम है किसी के प्यार में (GHKPM)
स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की रैंकिंग में भी हर हफ्ते बदलाव देखने को मिलते हैं। इस हफ्ते इस शो ने टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में होनी जगह बना ली है। भाविका शर्मा का ये शो 2.1 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर है। (Photo Credit: Bhavika sharma/Insta) -
बता दें कि छठे नंबर पर ‘झनक’, सातवें नंबर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, आठवें नंबर पर ‘मंगल लक्ष्मी’, नौवें नंबर पर ‘परिणीति’ और दसवें नंबर पर ‘शिव शक्ति’ सीरियल ने अपनी जगह बनाई है। इसमें से बिग बॉस दूर-दूर तक नहीं है। (Photo Credit: Bigg Boss/X)
तमन्ना भाटिया, भूमि पेडनेकर या अदिति राव हैदरी, कौन लग रहा ज्यादा गॉर्जियस