-
TRP Report This Week: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है और एक बार फिर ‘अनुपमा’ से नंबर 1 का ताज छीन गया है। वहीं, सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ तो टॉप 10 से ही बाहर हो गया है। चलिए जानते हैं कि किस शो ने नंबर वन का खिताब हासिल कर लिस्ट में सबसे ऊपर जगह बनाई है। (Photo Credit: Insta)
-
उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लों के शो ‘उड़ने की आशा’ ने इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर अपनी जगह बनाई है और इस शो में कई दूसरे फेमस शो को कड़ी टक्कर देते हुए नंबर वन का ताज भी अपने नाम किया है। इस शो को 2.5 रेटिंग मिली है। (Photo Credit: Hotstar)
साल 2025 में साथ नजर आने वाली हैं ये नई जोड़ियां, ऋतिक के साथ कियारा और बेस्टी के Ex बॉयफ्रेंड संग होंगी सारा -
ये रिश्ता क्या कहलाता है
लिस्ट में दूसरे नंबर पर समृद्धि शुक्ला के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अपनी जगह बनाई है। राजन शाही के इस शो 2.4 रेटिंग मिली है। (Photo Credit: Hotstar) -
अनुपमा
हमेशा पहले नंबर पर रहने वाला यह शो अब तीसरे पायदान पर आ गया है, जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि इसकी कहानी शायद फैंस को अब कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। (Photo Credit: Imdb) -
गुम है किसी के प्यार में
चौथे नंबर पर स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने अपनी जगह बनाई है। यह शो पिछले काफी समय से टीआरपी लिस्ट में पीछे चल रहा था और अब कुछ समय से इसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। (Photo Credit: Imdb) -
अंजलि अवस्थी एडवोकेट
‘अंजलि अवस्थी एडवोकेट’ ये नया शो है, जिसे भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस हफ्ते इस लिस्ट में शो ने पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है। लोगों को शो में अंजलि का रोल काफी अच्छा लग रहा है। (Photo Credit: Imdb) -
इसके अलावा नंबर छह पर ‘झनक’ ने अपनी जगह बनाई, सातवें नंबर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, आठवें नंबर पर ‘मंगल लक्ष्मी’ ने अपनी जगह बनाई। वहीं, इस लिस्ट में बिग बॉस 18 गायब रहा। (Photo Credit: Insta)
15 साल पहले इस पाकिस्तानी हसीना को ऑफर हुई थी भंसाली की ‘हीरामंडी’, फिर इस वजह से हो गई थीं रिजेक्ट, किया खुलासा
