-
अनुपमा (Anupamaa)
टीवी शो ‘अनुपमा’ में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं, शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसे में पिछले कुछ हफ्तों में इसकी रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली थी, वहीं शो का नंबर 1 वाला ताज भी इससे छीन गया था, लेकिन अब मेकर्स ने काफी मेहनत की और एक बार फिर लोगों को अपने इस शो की तरफ खींचने में कामयाब भी हुए। इस हफ्ते ये शो 2.4 की रैंकिंग के साथ पहले नंबर पर है। (Photo Credit: IMdb) -
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी राजन शाही का ही शो है, जिसे लोग बहुत प्यार करते हैं और इसके एक-एक किरदार उनके दिल में बसे हैं। फिलहाल शो में अभीरा-रूही के बच्चों का ट्रैक देखने को मिल रहा है। वहीं, इसमें मोहित की एंट्री भी हुई है, जो अभीर का किरदार निभाने रहे हैं। अब शो को 2.3 रेटिंग मिली है और यह दूसरा स्थान पर है। (Photo Credit: Hotstar) YRKKH: ‘कार्तिक’ से लेकर ‘अक्षरा’ तक, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन लीड किरदारों की हुई दो बार शादी, शो देख फैंस ने पकड़ लिया माथा -
उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर शो ‘उड़ने की आशा’ इस हफ्ते भी दूसरे शो को कड़ी टक्कर देते हुए तीसरे स्थान पर बना हुआ है। इसमें कंवर सचिन का किरदार निभा रहे हैं और सायली का रोल नेहा प्ले कर रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है और इस हफ्ते ये शो 2.3 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। (Photo Credit: Hotstar) -
झनक (Jhanak)
‘झनक’ शो ने 2.1 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। इसमें हिबा नवाब और कृशाल आहूजा लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, पिछले हफ्ते के मुताबिक शो की टीआरपी में थोड़ी गिरावट आई है। (Photo Credit: Just TVShow/Insta) -
एडवोकेट अंजलि अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)
श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर शो ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ ने 2.1 रेटिंग के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है। (Photo Credit: Hotstar) -
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
भाविका और हितेश भारद्वाज स्टारर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। पिछले बार यह शो टॉप 5 में था, लेकिन इस हफ्ते यह छठे नंबर पर आ गया है। शो को 2.0 रेटिंग मिली है। (Photo Credit: Imdb) कोरियन ड्रामा पसंद है तो देख डालें zee5 की ये 10 सीरीज, रोमांस-थ्रिलर और कॉमेडी से है भरपूर