-
Aparnaa Bajpai: एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) वेब सीरीज ट्रिप्पल एक्स में अपर्णा वाजपेयी नजर आई थीं। एक्ट्रेस इस वेब सीरीज में बेहद बोल्ड अवतार में दिखाई दी थीं। अपर्णा ने ट्रिप्पल एक्स वेब सीरीज में काम करने से पहले टॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाया था। लेकिन उन्हें वह सफलता हासिल नहीं हो पाई जिसकी वह इच्छुक थीं। इसके बाद अपर्णा की लाइफ में ट्रिपल एक्स वेब सीरीज आई और उनकी जिंदगी बदल गई।
-
इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस अपर्णा वाजपेयी कई साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साल 2010 की तमिल फिल्म ‘Easan’में अपर्णा के काम को काफी सराहा गया था। वहीं साल 2013 में उन्हें ‘हॉरर स्टोरी’ में भी पसंद किया गया था।
-
इसमें उन्होंने मैगी का किरदार निभाया था। बता दें, अपनी वेब सीरीज xxx के लिए एकता कपूर ने कियारा दत्त (Kyra Dutt) के साथ तीन औऱ नई एक्ट्रेस को मौका दिया था।
-
अपर्णा बाजपेयी (Aparnaa Bajpai), प्रेयांसी तेंदुलकर (Pryanca Talukdar) औऱ अपर्णा शर्मा (Aparna Sharma)।
-
इस एरोटिक वेब सीरीज में अपर्णा बाजपेयी के अलावा कोलकाता की मॉडल प्रेयांसी भी थीं जो अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में थीं।
-
थीं। टीवी एक्टर आशीष शर्मा संग रिलेशनशिप को लेकर वह काफी प़ॉपुलर हुई थीं। वहीं अपर्णा शर्मा मॉडल और एक्स मिस इंडिया कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।
