-
विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'स्पॉटलाइट' से सुर्खियां बटोर चुकीं अभिनेत्री त्रिधा चौधरी अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं। वेब सीरीज में त्रिधा अपने बोल्ड किरदार के कारण चर्चा में रही थीं। टीवी शो 'दहलीज' में नजर आ चुकीं त्रिधा इन दिनों इंडोनेशिया में छुट्टियां बिता रही हैं। वेकेशन की कुछ तस्वीरों को त्रिधा ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों में त्रिधा चौधरी बिकिनी पहनी नजर आ रही हैं। रील लाइफ में सिंपल इमेज वाली लड़की का किरदार निभाने वाली त्रिधा रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। त्रिधा फोटोज में समुंदर किनारे अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरते हुई नजर आ रही हैं। त्रिधा ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'मिशार रोहोस्यो' से फिल्म जगत में कदम रखा था। फिल्म के डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी थे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम tridhac)
-
त्रिधा चौधरी ने वेब सीरीज में अपने से 23 साल बड़े एक्टर आरिफ जकारिया के साथ लिपलॉक सीन किया था। इसके बाद वह काफी चर्चा में रही थीं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम tridhac)
-
बंगाली एक्ट्रेस त्रिधा कोलकाता टाइम्स फ्रेश फेस-2011 का खिताब भी जीत चुकी हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम tridhac)
-
त्रिधा ने स्टार प्लस के शो 'दहलीज' में स्वाधीनता का किरदार निभा कर अलग पहचान बनाई थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम tridhac)
-
त्रिधा चौधरी तस्वीर में ब्लू कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम tridhac)
-
फोटो में त्रिधा व्हाइट कलर की ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम tridhac)
-
त्रिधा चौधरी के इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम tridhac)
-
त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम tridhac)