गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे श्रीलंका बनाम इंडिया के मैच में दूसरे दिन भी इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा। मैच में जहां एक ओर विराट कोहली ने शतक बनाया तो वहीं दूसरी ओर शिखर धवन ने 128 रनों की बैछार की, जबकि विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (60) ने निचले क्रम पर स्थिरता प्रदान की। श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत की पहली पारी 375 रनों पर समाप्त हुई। (PHOTO-PTI) अश्विन के अलावा अमित मिश्रा ने 2० रन देकर दो विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने पहले ही दिन रविचंद्रन अश्विन (46-6) की धारदार गेंदबाजी के बल पर श्रीलंका की पहली पारी 183 रनों पर समेट दी थी। (PHOTO-PTI) -
श्रीलंका के लिए थारिंडू कौशल ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए, जबकि नुवान प्रदीप को तीन विकेट मिला। एंजेलो मैथ्यूज (64) श्रीलंका के सर्वोच्च स्कोरर रहे। दिनेश चांडिमल (59) ने भी अर्धशतकीय योगदान दिया। (PHOTO-PTI)
-
इससे पहले शिखर धवन ने 134 और कप्तान विराट कोहली ने 103 रन बनाए। कोहली और धवन का विकेट दूसरे सत्र में गिरा। लंच तक भारत ने दो विकेट पर 227 रन बनाए थे। लंच के बाद भारत ने 255 रन के कुल योग पर कोहली का विकेट गंवाया। कोहली ने 191 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाए। उनकी और धवन के बीच तीसरे विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी हुई। कोहली का यह करियर का 11वां शतक है। (PHOTO-PTI)
-
अजिंक्य रहाणे (0) खाता नहीं खोल सके जबकि धवन 294 के कुल योग पर आउट हुए। धवन ने 271 गेंदों का सामना कर 13 चौके लगाए। धवन ने करियर का चौथा शतक लगाया। रविचंद्रन अश्विन (7) का विकेट चायकाल के ठीक पहले 302 रनों के कुल योग पर गिरा। श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप और थारिंदु कौशल ने दो-दो विकेट लिए हैं जबकि धम्मिका प्रसाद और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को एक-एक सफलता मिली है। (PHOTO-PTI)
