-
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेताओं में से एक जूनियर एनटीआर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में आइए उनकी 10 बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं: (Photo: Jr NTR/Insta)
-
1. RRR
जूनियर एनटीआर की लाइफ की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR है। इस फिल्म को ऑस्कर भी मिल चुका है। (Photo: Netflix) -
2. Simhadri
जूनियर एनटीआर की साल 2023 में आई फिल्म सिम्हाद्री ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म का बजट सिर्फ 8.5 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर इसने 56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Photo: Prime Video) -
3. Temper
साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म टेंपर में अभिनेता एक से बढ़कर एक एक्शन करते नजर आए थे। फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Photo: Sun NXT) -
4. Janatha Garage
जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक साल 2016 में आई फिल्म ‘जनता गैराज’ भी है। इस फिल्म में उनके साथ मोहनलाल भी थे। इसका बजट 40 से 50 करोड़ रुपये और सिनेमाघरों में इसने करीब 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Photo: Prime Video) -
5. Nannaku Prematho (To Father with Love)
IMDb के अनुसार जूनियर एनटीआर की बेहतरीन फिल्मों में से एक नानाकु प्रेमथो भी है जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इसका बजट 45 से 50 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर इसने 87 से 132 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Photo: Sun NXT) -
6. Yamadonga
यामाडोंगा भी जूनियर एनटीआर की बेहतरीन और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। फिल्म का बजट 16 से 18 करोड़ रुपये और कमाई करीब 38 करोड़ रुपये की हुई थी। (Photo: Hotstar) -
7. Brindaavanam
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म बृंदावनम में जूनियर एनटीआर की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में वो काजल अग्रवाल और समांथा रुथ प्रभू के साथ रोमांस करते नजर आए हैं। (Photo: Zee5) -
8. Aravinda Sametha Veera Raghava
जूनियर एनटीआर, पूजा हेगड़े और जगपति बाबू स्टारर फिल्म ‘अरविंद समीथा वीरा राघव’ ने सिनेमाघरों में 189 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये था। इसमें जूनियर एनटीआर की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। (Photo: Prime Video) -
9. Student No. 1
जूनियर एनटीआर की लाइफ की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसे बनाने में सिर्फ 1.8 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और सिनेमाघरों में इस फिल्म ने करीब 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Photo: IMDb) -
10. Jai Lava Kusa
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर का ट्रिपल रोल देखने को मिला था। बजट 45 करोड़ रुपये था और कलेक्शन 150 से 175 करोड़ रुपये के बीच हुआ था। (Photo: OTTPlay) पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखे जाने वाली 10 फिल्में, टॉप 3 ये भारतीय फिल्में