-
साल 2017 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। बॉलीवुड की बात करें तो ये साल बॉक्स के लिए उतना अच्छा नहीं रहा। एक तरफ जहां शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल और सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई तो वहीं इस साल आमिर खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। कमाई के मामले में बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा कमाई बाहुबली 2 के नाम रही। हालांकि आखिरी हफ्ते में सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हो रही है। लेकिन हम आपको बता रहे हैं अब तक रिलीज हुई फिल्मों में इस साल की 10 सबसे बड़ी हिट बॉलीवुड फिल्म।
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई गोलमाल अगेन इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म है। 80 करोड़ लागत में बनी गोलमाल ने करीब 205 करोड़ रुपए की कमाई की है। इन आंकड़ों के साथ गोलमाल अगेन अजय देवगन की गोलमाल सीरीज की एक और कामयाब फिल्म साबित हुई है। इससे पहले आई तीनों गोलमाल फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। -
वरुण धवन जैकलीन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 138 करोड़ रुपए की कमाई की है। जुड़वा 2 इस साल बॉक्स ऑफिस की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म है। साल 1997 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म जुड़वा की रिमेक इस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ने किया है।
-
इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म रईस ने बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ रुपए की कमाई की है। काबिल के साथ रिलीज होने के कारण रईस से जितनी उम्मीदें लगाईं गई थी उस लिहाज से फिल्म का कलेक्शन थोड़ा काम माना जाता है। लेकिन फिर भी फिल्म साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।
-
15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा ने 134 करोड़ रुपए की कमाई की है। सरकारी स्कीम की ऐड फिल्म कहकर इस फिल्म की काफी आलोचना की गई लेकिन दर्शकों ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को काफी पसंद किया।
-
रितिक रोशन की फिल्म काबिल ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 126 करोड़ रुपए की कमाई की है। कमाई के लिहाज से काबिल इस साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।
ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की ट्यूबलाइट ने कुल 121 करोड़ रुपए की कमाई की है। सलमान की फिल्म होने के कारण जितनी उम्मीद इस फिल्म से थी फिल्म उतना अच्छा बिजनस नहीं कर पाई लेकिन फिर भी सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। -
जॉली एलएलबी 2 इस साल 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली अक्षय की दूसरी की दूसरी फिल्म है। जॉली ने 117 करोड़ रुपए की कमाई की है
-
बद्रीनाथ की दुल्हनियां के 116 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ये फिल्म वरुण धवन की इस साल की 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। वरुण के अलावा सिर्फ अक्षय कुमार की दो फिल्में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हैं। वरुण धवन को हाल ही में इस फिल्म के लिए जी सिने अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।