टीएमसी की सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने कोविड-19 के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल अकाउंट पर दी है। हाल ही में मिमी चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वे व्हाइट कलर की साड़ी में दिख रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म का नाम 'सोस कोलकाता' है जिसका निर्देशन अंशुमन प्रत्युष कर रहे हैं। मिमी और नुसरत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जानिए कैसी है दोनों टीएमसी सांसदों की आने वाली फिल्म की कहानी। -
नुसरत और मिमी चक्रवर्ती रियल लाइफ में तो बेस्ट फ्रेंड्स हैं ही साथ ही वे एक बार स्क्रीन पर भी साथ नजर आने वाली हैं। दोनों की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म सोस कोलकाता आतंकवाद पर आधारित है।
-
फिल्म में नुसरत और मिमी के अलावा लीड अभिनेता यश दासगुप्ता हैं। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें अभिनेता यश गुप्ता गन थामे दिख रहे हैं। उनके साथ एक गर्ल भी दिख रही है। यश दासगुप्ता ने फिल्म का पोस्टर जारी कर फैंस से दुआएं और समर्थन मांगा है।
नुसरत और मिमी भले ही अब राजनीति में आ चुकी हों लेकिन फिल्मी दुनिया से उनका मोह भंग नहीं हुआ है। -
दोनों ने साथ राजनीति में एंट्री ली थी और अब फिल्म में भी ये बेस्ट फ्रेंड्स एक साथ लौट रही हैं।
-
सोस कोलकाता से पहले भी नुसरत और मिमी तीन फिल्में एक साथ कर चुकी हैं।
-
दोनों Crisscross 2018, Jamai 420 और yoddha: the warrior में नजर आ चुकी हैं।
-
सोस कोलकाता की शूटिंग के लिए रेडी होतीं मिमी चक्रवर्ती।
