-
टीवी की दुनिया में अवनीत कौर आज एक जाना माना नाम हैं। रियालिटी शो से टीवी सीरियल्स तक का सफर करने वाली अवनीत आज टिकटॉक की सुपरस्टार भी कहलाती हैं। 'अलादीन' की 'यास्मीन' के नाम से मशहूर अवनीत कौर के टिकटॉक फॉलोअर्स डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा हैं। टिकटॉक पर उनके लगभग सारे वीडियोज खूब वायरल होते हैं। अवनीत जितनी टैलेंटेड हैं उतनी ही खूबसूरत भी हैं। आइए डालते हैं अवनीत की कुछ चुनिंदा क्यूट फोटोज पर एक नजर(All Pics: Avneet Kaur Instagram)
-
अवनीत सबसे पहले साल 2010 में जी टीवी के डांस रियालिटी शो डांस इंडिया डांस में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं।
पहला रियालिटी शो भले अवनीत ने ना जीता हो लेकिन वह अपने डांस के दम पर झलक दिखला जा और डांस के सुपरस्टार्स जैसे शो में भी नजर आईं। -
रियालिटी शो के बाद अवनीत को सोनी सब के शो अलादीन में कास्ट किया गया। अवनीत इस सीरियल में यास्मीन का किरदार निभा रही हैं।
-
इस सीरियल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अवनीत को लोग अलादीन की यास्मीन भी कहते हैं।
-
अवनीत ने बेहद छोटी सी उम्र में टीवी की दुनिया में कदम रखा और सफलता पाई। अवनीत अभी भी अपने टीवी करियर पर काम कर रही हैं।
-
टीवी से इतर अवनीत की सोशल मीडिया में एक अलग दुनिया है।
-
टिकटॉक पर अवनीत के 15.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर भी उन्हें करीब 65 लाख लोग फॉलो करते हैं।
-
आए दिन अवनीत टिकटॉक पर अपने वीडियोज डालती रहती हैं जो उनके फॉलोअर्स को खूब पसंद आते हैं।
