-
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट जैसी कुछ सॉफ्ट फिल्में करने के बाद 'दबंग खान' एक बार फिर से अपने एक्शन अवतार में लौट आए हैं। फिल्म में उन्हें कई अलग-अलग लुक्स में दिखाया गया है तो चलिए आपको दिखाते हैं फिल्म टाइगर जिंदा है से उनकी कुछ शानदार तस्वीरें।
-
फिल्म के बारे में जो एक बात बता देनी जरूरी है वह यह कि फिल्म पहले से कहीं ज्यादा एक्शन और थ्रिलर के साथ वापस आई है।
-
कहानी की बात करें तो इस बार सलमान यानि टाइगर निकल पड़ा है 25 बंधक बना ली जा चुकी नर्सों को बचाने के मिशन पर।
-
ट्रेलर में सलमान को कई खतरनाक सीन करते दिखाया गया है। ये आपको सलमान के उस कमेंट की याद जरूर दिलाएगा जब शूटिंग के दौरान उन्होंने कहा था- टाइगर जिंदा है साइन करके गलत पंगा ले लिया यार।
-
अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर को फेसबुक पर महज 26 मिनट के अंदर 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 10 हजार लोगों ने शेयर किया।
-
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी का बेस इस बार इराक में बुना गया है।
-
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब 25 भारतीय नर्सों को आईएससी नामक आतंकवादी संगठन द्वारा किडनैप कर लिया जाता है।
-
ट्रेलर में एक्शन को लेकर कोई गुंजाइश नहीं रखी गई है। इसके अलावा जहां तक बात म्यूजिक की है तो फिल्म के सिर्फ टाइटल ट्रैक का ही म्यूजिक आपको सुनने को मिलेगा।
-
सलमान खान की इस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था और ट्रेलर आने के बाद उनका एक्साइटमेंट डलब हो गया है।
-
उम्मीद है आपको सलमान के ये सभी लुक्स पसंद आए होंगे।
-
सलमान