अजय ने काजोल से कहा, तुम काम पर जाओ मैं बच्चों की देखभाल कर लूंगा?
‘दिलवाले’ फिल्म में काजोल की शाहरुख खान के साथ जोड़ी भले ही दर्शकों को दीवाना बना दे लेकिन जब अभिनेत्री शूटिंग कर रही थी उस समय उनके अभिनेता पति अजय देवगन ने जिस तरह से बच्चों की देखभाल की उसे वह सबसे रोमांटिक घटना मानती हैं।
'दिलवाले' फिल्म में काजोल की शाहरुख खान के साथ जोड़ी भले ही दर्शकों को दीवाना बना दे लेकिन जब अभिनेत्री शूटिंग कर रही थी उस समय उनके अभिनेता पति अजय देवगन ने जिस तरह से बच्चों की देखभाल की उसे वह सबसे रोमांटिक घटना मानती हैं।
पिछले कुछ महीनों से अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त 41 वर्षीय अभिनेत्री अपने पति के पिता के रोल को अच्छे तरीके से निभाने को देख कर दीवानी हो गयी।
यह पूछे जाने पर की हाल ही में अजय ने सबसे रोमांटिक काम क्या किया है काजोल ने बताया कि अजय घर पर बच्चों की देखभाल कर रहे थे। मुझे लगता है कि यह सबसे प्यारा और रोमांटिक भाव था। मैं बोल्ड हो गयी। उन्होंने मुझे कहा कि तुम काम पर जाओ, मैं बच्चों की देखभाल कर लूंगा।
गौरतलब है कि अजय और काजोल ने दिल है कि मानता नही, राजू चाचा, दिल क्या करे, इश्क, हाल-ए-दिल, यू मी और हम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। जल्द ही काजोल की दिलवाले रिलीज होने वाली है।