-
सैफ अली खान 5 दिनों के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वो पुलिस सिक्योरिटी के बीच अपने घर पहुंचे। (Photo: PTI)
-
इस बीच ये भी खबर है कि इस घटना के बाद सैफ अली खान ने अपनी सिक्योरिटी टीम बदल दी है। अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एक मशहूर एक्टर के हाथों में होगी। (Photo: PTI)
-
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि रोनित रॉय हैं जिनकी सिक्योरिटी सैफ अली खान को प्रोटेक्ट करेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि सैफ अली खान ने हायर भी कर लिया है। (Photo: Ronit Bose Roy/Insta)
-
रोनित रॉय एस सिक्योरिटी और प्रोटेक्शन (Ace Security and Protection) नामक फर्म चलाते हैं जिसमें वह सिक्योरिटी गार्ड प्रोवाइड करते हैं। (Photo: Ronit Bose Roy/Insta) सैफ अली खान से पहले इन स्टार्स पर भी हुआ था जानलेवा हमला, एक की गोलियों से भूनकर कर दी गई थी हत्या
-
रोनित रॉय का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो कहते हैं कि ‘हम पहले से ही सैफ के साथ यहां हैं। वह अब ठीक है और वापस आ गया है’। हालांकि, सिक्योरिटी मुहैया कराने के बारे में न तो रोनित रॉय और न ही सैफ अली खान ने कुछ कहा है। (Photo: Ronit Bose Roy/Insta)
-
रोनित रॉय अपनी सुरक्षा एजेंसी Ace Security and Protection के तहत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को सिक्योरिटी मुहैया करते हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, करण जौहर, कटरीना कैफ से लेकर आमिर खान तक जैसे बड़े सेलिब्रिटी का नाम शामिल है। (Photo: Ronit Bose Roy/Insta)
-
गौरतलब हो कि 16 जनवरी की आधी रात को एक चोर सैफ अली खान के घर में घुस आया था। जब चोर घर में पकड़ा गया तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और लगातार 6 बार चाकू से वार किया। इसके बाद चोर भाग गया और सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए जहां डॉक्टर ने उनकी पीठ से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला। (Photo: Indian Express) सैफ अली खान ही नहीं इन बड़े सितारों के घर भी हो चुकी है चोरी