-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के भी कई दिग्गज लोग शामिल हुए। इस शादी में जहां एक ओर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला तो वहीं कई दिग्गज नेता भी नजर आएं। (ANI)
-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की शादी में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और हेमा मालिनी से लेकर बॉलीवुड के कई मशहूर सितारें पहुंचे थे। (PTI)
-
लेकिन इस शादी में एक 70s की एक्ट्रेस ने महफिल लूट ली। 69 वर्ष की भी उम्र में ये एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। (PTI)
-
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा रेखा हैं जिनकी खूबसूरती दोनों की शादी में देखते बन रही थी। (PTI)
-
रेखा ने जो आउटफिट कैरी किया है उसमें वो किसी परी सी कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं। इस उम्र में भी एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस हैं। (ANI)
-
इस दौरान एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा साड़ी के साथ मैरून कलर के शनील के में नजर आईं जिसमें उनका रॉयल लुक देखने को मिल रहा है। (ANI)
-
खुली जुल्फें, मांग टीका, झुमका, कंगन और नेकलेस में रेखा ने अपने लुक को कंप्लीट किया था। (ANI)
